Paytm Payments Bank के लिए राहत की बड़ी खबर RBI ने दिया समय

अब इस तारीख तक जारी रहेंगी सर्विस, RBI ने 2 सप्ताह का दिया समय

Paytm Payments Bank को लेकर यूजर्स के मन में जो भय बना हुआ है,उसकी को लेकर RBI ने उसका समाधान करने की कोशिश की है। रिजर्व बैंक ने उन सभी सवालों के जवाब जारी किए हैं जो इस वक्त किसी Paytm ग्राहक और मर्चेंट के मन में Paytm Payments Bank को लेकर हो सकते हैं। इसके अलावा RBI ने 29 फरवरी की डेडलाइन को अब 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। पेटीएम के लिए यह बड़ी राहत है। अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सभी ऑपरेशन 15 मार्च तक जारी रह सकते है।

paytm payments service
paytm payments service Ben

जाने अब Paytm Wallet सर्विस, NCMC कार्ड और FASTags का क्या होगा ?

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अक्सर पूछे जाने वाले (FAQ ) जारी कर के Paytm ग्राहकों को कहा है,की आप के Paytm वॉलेट,NCMC कार्ड और FASTags इन सर्विस का बैलेंस ख़त्म होने तक आप इस्तमाल कर सकते है। लेकिन आप 15 मार्च के बाद इनमें टॉप अप रीचार्ज नहीं कर सकते। असुविधा से बचने के लिए यूजर्स को अन्य बैंकों के फास्टैग या NCMC कार्ड खरीदने की सलाह दी गई है।भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी FAQs यहाँ से पढ़े|

शेयर बाजार से लाखों रुपये कैसे कमाए

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बेंक खातो का क्या होगा ?

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुशार पेटीएम ग्राहक 15 मार्च 2024 तक Paytm Payments Bank (पेटीएम पेमेंट्स बैंक ) के बैंक अकाउंट्स, चाहे वो सेविंग्स अकाउंट हो या करंट अकाउंट,दोनों से पैसे निकलवा सकते हैं। Paytm Payments Bank द्वारा जारी किए गए जिन्ह ग्राहकों को Debit Card जारी किए गए है, वो अभी भी पैसे निकलवा सकते हैं।

paytm payments service
Paytm payments service

क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक से पैसे डिपॉजिट और ट्रांसफर हो सकेगे ?

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुशार 15 मार्च 2024 के बाद ब्याज, कैशबैक, पार्टनर बैंकों से स्वीप-इन या रिफंड जैसे कुछ स्वीकार्य क्रेडिट को छोड़कर Paytm Payments Bank से डिपॉजिट और ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा। ‘स्वीप इन/आउट’ सर्विस के जरिए पार्टनर बैंकों के पास मौजूदा डिपॉजिट को स्पेसिफाइड लिमिट के भीतर पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट्स में वापस लाया जा सकेगा

Yes Bank शेयर का 2030 में क्या टारगेट होगा

पेटीएम मर्चेंट्स के बिजनेस ऑपरेशंस का क्या होगा?

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुशार Paytm QR कोड, साउंडबॉक्स, या POS यूज करने वाले मर्चेंट्स को 15 मार्च 2024 के बाद पेमेंट रिसीव करने के लिए किसी अन्य सुविधा का इंतजाम करना होगा। 

पेटीएम ऑटोमेटिक पेमेंट और EMIs का क्या होगा?

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुशारबिजली के बिल, OTT सब्सक्रिप्शन, और EMI के लिए अकाउंट में बैलेंस रहने तक ऑटोमेटिक पेमेंट जारी रहेंगे। लेकिन 15 मार्च के बाद कोई क्रडिट अकाउंट में नहीं किया जाएगा । 

आप का हार्दिक स्वागत है आपका हमारे "moneymarket.blog" पर और मेरा नाम A R चौहान है। मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य आपके आर्थिक और कई सरकारी गेर सरकारी योजना सहित शेयर बाज़ार , बैंकिंग और क्रिप्टो सहित सभी प्रकार के आईडिया पर आर्टिकल लिखता हु,जिस से आप भी घर बेठे पैसा कमा सके| लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप को शिक्षा दे कर जागरूक रहे है,लेकिन किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से राय जरुर लेवे, और आप Direct Question हमसे पूछ सकते है Contants Us की मदद से। हमें आप की मदद कर के बहुत अच्छा लगेगा. धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment