वर्तमान समय में Crypto (क्रिप्टो) करेंसी में दुनियाभर के लोगो की रुचि दिन प्रति दिन बढ़ रही है, जिसके चलते कई लोग इस से पैसा भी कमाना चाहते है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण लोग पैसा गवा भी देते है| इसको लेकर हमारे द्वारा सम्पूर्ण सीरीज लाई जा रही है, जिसमे आप भी Crypto se pesa kese kmae इसके बारे में अधिक गहराई से जान सके और Crypto (क्रिप्टो) करेंसी से पैसा कमा सके|हमें विश्वास है, की अगर आप इस crypto se pesa kese kmae सम्पूर्ण सीरीज को अच्छे से पढ़ लेगे तो आप भी Crypto (क्रिप्टो) करेंसी से लाखो रूपये बड़ी आसानी से कमा सकते है,इसके लिए आप को निचे दिए गए.
क्रिप्टो करेंसी क्या है / Cryptocurrency kya hei
Crypto (क्रिप्टो) करेंसी एक डिजिटल या आभासी मुद्रा है,जिसकी को वास्तविक करेंसी की तरह अलग अलग देशो में नही चलती,बल्कि विश्वभर में कई से भी आप किसी भी Crypto (क्रिप्टो) करेंसी को खरीद और बेच सकते है,ये वास्तविक करेंसी ना होकर एक डिजिटल या आभासी मुद्रा है जो आप के हाथ में ना आकर आप के डिजिटल वॉलेट में रखी जा सकती है. हम आपको क्रिप्टो करेंसी के द्वारा आप लाखो रुपये कैसे कमा सकते हैं, इसके बारे में सम्पूर्ण सीरीज विस्तार से बताएंगे।
क्रिप्टो करेंसी का जन्म कब हुआ
विश्वभर में डिजिटल करेंसी यानी cryptocurrency का जन्म जापान के एक गुमनाम व्यक्ति कई लोग उसका नाम सतोशी नाकामोतो से भी बुलाते है, उसने सन 2009 में की गई थी,जिसको दुनिया आज बिटकॉइन (BTC) के नाम से पहचानते है,उसकि शुरुआत जापान से हुई थी. जब बिटकॉइन की शुरुआत हुई थी,तब आज की भांति कई गुणा सस्ती थी,माना जाता है, तब केवल कुछ चुनिन्दा विडिओ गेम में इसका उपयोग होता था,लेकिन जैसे जैसे मांग बढ़ने लगी तो मार्केट में कई प्रकार के कॉइन मार्केट में आ गए.
cryptocurrency कार्य कैसे करती है
Cryptocurrency ब्लॉकचैन (BlockChain) नामक विकेंद्रीकृत (Decentralized) तकनीक पर कार्य करती है। आप को बता सकते है,की एक ब्लॉकचेन (BlockChain) एक प्रकार का बहुत बड़ा डेटाबेस होता है,जिसमें उस नेटवर्क पर सभी डिजिटल करेंसी का हर एक लेनदेन का रिकॉर्ड होता है। श्रृंखला के प्रत्येक ब्लॉक में पिछले ब्लॉक का एक क्रिप्टोग्राफिक हैश होता है, जिस में किसी भी डेटा को संशोधित या छेड़छाड़ करना लगभग असंभव हो जाता है। जब कोई भी उपयोगकर्ता किसी अन्य उपयोगकर्ता को Cryptocurrency भेजना चाहता है, तो वे एक लेनदेन बनाते हैं जो नेटवर्क पर प्रसारित करने में होता है। नेटवर्क पर खनिक जटिल गणितीय समस्याओं को हल करने और लेनदेन को सत्यापित करने के लिए एक पावरफुल कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं। एक बार लेन-देन सत्यापित हो जाने के बाद, इसे ब्लॉकचेन में जोड़ा जाता है, और प्राप्तकर्ता को Cryptocurrency प्राप्त हो जाती है।
आप डिजिटल करेंसी यानी Cryptocurrency से लाखों रुपये कैसे कमा सकते हैं.
वर्तमान समय में कोरोना (कोविड) के बाद विश्वभर में ऑनलाइन पैसा कमाने को लेकर लोग शेयर मार्केट की तरह Cryptocurrency भी लाखो रूपये कमा रहे है। हम आप को स्टेप बाय स्टेप सम्पूर्ण जानकारी दे रहे है, जिस से आप भी Cryptocurrency से लाखो रूपये कमा सके.
1. माइनिंग कर के पैसा कैसे कमाए / mining kr ke pesa kese kmae
प्रिय पाठको आप को पता होगा की क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) माइनिंग का उपयोग नए कॉइन बनाने के साथ-साथ वर्तमान में हो रहे ट्रांजेक्शनो को मान्य करने के लिए किया जाता है. ऐसा माना जाता है, डिजिटल कॉइन माइनिंग करना बहुत अधिक महंगा हो सकता है. जिसमे माइनिंग करने के लिए आप को एक विशेष Graphics processing unit या एक Application-Specific Integrated Circuit (ASIC) माइनर की आवश्यकता होती है.जिसके साथ आप को एक माइनिंग रिग में GPU (Graphics processing unit) को हर समय एक विश्वसनीय तेज गति वाले इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ कर रखने की आवश्यकता होता है,साथ ही सभी क्रिप्टो माइनर को एक ऑनलाइन क्रिप्टो माइनिंग पूल का भी सदस्य (Member) होना अतिआवश्यक होता है.अगर आप माइनिंग कर के अधिक पैसा कमाना चाहते हो तो आप को और अधिक उपकरणों की आवश्यता होती है. कुछ समय तक तो क्रिप्टो कॉइन माइनिंग केवल बड़े बड़े कंप्यूटर पर की जाती थी, लेकिन आज कई लोग इसको मोबाईल के जरिए कर रहे है. क्रिप्टो माइनर केवल 24 घंटे में एक बार स्टार्ट माइनिंग पर क्लिक करना होता है.
2. क्रिप्टो स्टेकिंग से कैसे कमाए/ cryptocurrency staking pesa kese kmae
आप को बता दे की crypto staking का साधारण भाषा में कहा जाता है की पुरस्कार अर्जित करने के लिए आपके डिजिटल टोकन को ब्लॉकचेन नेटवर्क पर लॉक करने की प्रथा है,अगर आप crypto staking से पैसा कमाना चाहते हो तो आप को निर्धारित क्रिप्टोकरेंसी आप को एक खास समय सीमा के लिए ब्लॉकचेन नेटवर्क के हवाले कर देना होता है. इसके बदले आपको क्रिप्टोकरेंसी के उस हिस्से पर आप को कॉइन या टोकन के रूप में रिवॉर्ड्स (पुरस्कार)मिलते हैं.
आप ये मान सकते हो की आप जैसे एक FD करवाते हो तो आप को किस प्रकार फायदा मिलता हैं, उसी प्रकार इस डिजिटल युग में आप को क्रिप्टोकरेंसी से crypto staking के माध्यम से पैसा कमा सकते हो.
3. ट्रेडिंग से पैसा कैसे कमाए / Trading se pesa kese kmae
विश्वभर में क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग कर के पैसा कमाने का चलन काफी समय से चला आ रहा हैं, जैसा की आप को पता होगा की शेयर बाजार और फोरेक्स बाज़ार से व्यक्ति पैसा कैसे कमाते हैं, उसी प्रकार कई व्यक्ति क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग से लाखो रूपए कमाते हैं.
भारत में क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करने का सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म यहाँ क्लिक करे हैं, जिस से लाखो व्यक्ति प्रत्येक दिन हजारो और लाखो रुपये कमा रहे हैं. अगर आप भी Cryptocurrency से पैसा कमाना चाहते हैं,तो दिए गए लिंक पर अपना खाता खोल कर लाखो रुपये कमा सकते हैं. क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में भी शेयर बाजार की तरह क्रिप्टो कॉइन खरीद और बेच सकते हो, और उसी हिसाब से आप दिन हजारो और लाखो रुपये भी कमा सकते हो.
4.क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट / Cryptocurrency Investment
आप को बता दे की क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट एक लम्बी अवधि (Long Term) का प्लान हो सकता हैं, जिसमे आप मात्र 100 रूपये लगा कर शुरू कर सकते हैं.कई घनवान व्यक्तियों पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट भी एक रूप से बनता जा रहा हैं. उदाहरण :- आज क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे प्रसिद्ध बिटकॉइन से साल 2009 या 2010 में 10000 बिटकॉइन का एक पिज्जा ऑडर होता था, और आज एक बिटकॉइन कीमत लाखो रूपए पहुच गई हैं, अगर ये कहे की उन्ह 10000 बिटकॉइन से आज के समय हम एक पिज्जा बनाने की छोटी कम्पनी शुरू कर सकते हैं. लेकिन क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट के लिए आप को सोच समझ कर और मार्केट रिसर्च के ही अपना पैसा इन्वेस्टमेंट करना चाहिए. जिस से आप अच्छा पैसा कमा सके.
5. क्रिप्टो एयरड्रॉप्स और फोर्क्स/ Crypto Airdrops and Forks
अगर आप भी उन व्यक्तियों में से हैं,जो क्रिप्टोकरेंसी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप को क्रिप्टोकॉइन हासिल करना चाहते हैं तो एयरड्रॉप की मदद से भी आप प्राप्त कर सकते हैं. एयरड्रॉप्स आपके डिजिटल वॉलेट में कुछ क्रिप्टोकरेंसी के रूप में मुफ्त क्रिप्टोकरंसी एयरड्रॉप्स के रूप कमाने का एक तरीका है। एयरड्रॉप्स से आप को पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आप को आगामी एयरड्रॉप्स पर रिसर्च करनी होती है.
आप को गूगल की सहायता से ऐसी कई वेबसाइटें और फ़ोरम मिल जायेगे,आगामी एयरड्रॉप्स की लिस्ट करने वाली वेबसाइट मिल जाएगी जिसमे आप भाग लेने से पहले एयरड्रॉप की समय सीमा को सत्यापित करना महत्वपूर्ण है। स्पष्ट उपयोग के मामले और मजबूत विकास टीम के साथ प्रतिष्ठित कंपनियों या योजनाओं से एयरड्रॉप्स देख कर आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है.
इस सीरिज का दूसरा आर्टिकल जल्द हमारे द्वारा प्रकाशित कर दिया जाएगा