jio फाइनेंस लोन कैसे ले सकते हैं / jio finance loan kese le sakte hei

नमस्कार दोस्तों आप को आज हम jio finance loan के बारे में इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेगे,जिस से अगर आप को कभी भी लोन की जरूरत पड़े तो आप मात्र 10 मिनट में लोन प्राप्त सके.

jio फाइनेंस क्या है / jio finance kye hei

आप को नाम से ही पता चल गया होगा,की ये कम्पनी भारत देश के एक सबसे बड़े करोबारी घराने के द्वारा संचालित की जा रही है,आप की जानकारी के लिए बता दे की जैसे टेलिकॉम सेक्टर में jio टेलिकॉम ने धूम मचाई थी,उसी प्रकार वर्तमान में फाइनेंस सेक्टर में jio finance loan धूम मचा रहा है. jio finance की शुरुआत17 अक्टूबर 2023 को हुई थी. जिसकी घोषणा दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने पर्सनल लोन कारोबार में एंट्री कर ली थी.

jio Pl loan 1

jio फाइनेंस लोन कैसे मिलता है / jio finance loan kese milta hei

jio finance loan के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है,इस के लिए आप को Google Playstore से आप को My Jio App डाउनलोड करना होता है.जिसके वर्तमान में Google Playstore पर करीब 50 करोड़ से ज्यादा के डाउनलोड है. jio finance एक तरह से आप को असुरक्षित लोन (Unsecured loan) के रूप में व्यक्तिगत लोन (Personal Loan) देता है,जो नौकरीपेशा और गैर नौकरीपेशा व्यक्ति, प्रोफेशनल और स्व नियोजितों को लोन देता है। jio finance loan आप को 50,000 से 3,00,000 रूपये तक का लोन दे सकता है।

Jio Financial Services शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

jio finance loan आवेदन कैसे करे

हम आप को स्टेप बाय स्टेप jio finance loan में आवेदन करने के तरीके को बता रहे है,जिस से आप अपने आर्थिक संकट के समय में कुछ ही मिनटों में लोन ले सकते है.

  1. सबसे पहले आप को Google Playstore पर जा कर My Jio App डाउनलोड करना होता है.
  2. My Jio App इंस्टॉल करने के बाद आप को इसको ओपन करना होता है.
  3. App ओपन करने के बाद आप को डेस्कबोर्ड में लोन (Loans ) पर क्लिक करना होता है.
  4. App के द्वारा मांगी गई जानकारी भर के अपनी पात्रता चेक करें।
  5. पात्रता चेक के बाद आप को App के डेस्कबोर्ड पर आप के लिए लोन ऑफर दिखाई देगे. यहाँ क्लिक कर के अपना लोन ऑफर चेक करे.
  6. लोन के लिए मांगी गई आप की जानकारी भरे.
  7. सभी जानकारी और दस्तावेज (आधार कार्ड और पेन कार्ड) अपलोड करे.
  8. jio finance द्वारा लोन आवेदन को वेरिफाई करने के बाद सही पाए जाने पर लोन राशि आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

प्रधानमंत्री विधा लक्ष्मी योजना लोन कैसे प्राप्त करें

jio finance loan के लिए जरुरी दस्तावेज

jio loan के आप को निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगी

  1. आधार कार्ड
  2. पेन कार्ड
  3. आय प्रमाण पत्र (इनकम सर्टिफिकेट)
  4. लास्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. तीन महीनों का पे स्लिप

jio finance loan के लिए योग्यता

  1. लोन लेने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए.
  2. आवेदक की आयु से 23वर्ष से 58वर्ष तक होनी चाहिए.
  3. आवेदक के पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए.
  4. आवेदक का मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
  5. आवेदक का क्रेडिट स्कोर कम से कम हाई होना चाहिए.
  6. आवेदक की आय 15,000 रुपये महिना या उससे अधिक होनी चाहिए.
  7.  आवेदक नौकरीपेशा या गैर नौकरीपेशा प्रोफेशनल या स्व नियोजित होना चाहिए.

jio Personal Loan की ब्याज दर

jio Personal Loan (व्यक्तिगत लोन) के लिए jio finance के द्वारा Personal Loan (व्यक्तिगत लोन) के लिए ब्याज दर 14% से 20% तक आवेदक के लिए हो सकती है.jio finance अपने ग्राहक के लिए ब्याज दर उसके क्रेडिट स्कोर और उसके लोन के लिए चुने हुए समय के आधार पर वसूल किया जाता है.

क्रिप्टो से लाखो रूपये कैसे कमाए

jio Personal Loan की समय अवधि

अगर आप jio finance से Personal Loan (व्यक्तिगत लोन) लेते है,तो आप को jio finance की और से 12 महीने से लेकर 36 महीने तक हो सकता है.उसी हिसाब से आप को ब्याजदर भी देनी होती है.

jio फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर | jio Finance Customer Care Number
कस्टमर केयर नंबर 1800 889 2525
कस्टमर केयर ई-मेल wecare@jiofinance.com
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQs)

Q 1. jio Finance अपने ग्राहकों को कितना लोन दे सकता है? jio Finance अपने ग्राहकों को 50,000 से 3,00,000 तक लोन दे सकता है.

Q 2. jio Finance से पर्सनल लोन की किश्त विलंब से चुकाने पर क्या जुर्माना है? हा, जी आपने jio Finance से पर्सनल लोन की किश्त में विलंब किया तो आप को जुर्माने के साथ साथ आप के क्रेडिट स्कोर में भी प्रभाव पड़ेगा.

SIP में निवेश कर के लाखो रूपये कैसे कमाए

Q 3. jio Finance से पर्सनल लोन फोरक्लोजर करवाया जा सकता है क्या ? jio Finance से पर्सनल लोन के लिए फोरक्लोज करवा सकतेहे है,लेकिन उस समय आप को jio फाइनेंस कस्टमर केयर से बात कर के ही करवा सकते है.

Q 4.jio Finance से पर्सनल लोन के लिए कोई गारंटर या सुरक्षा जमानत की आवश्यकता होती है? नहीं jio Finance से पर्सनल लोन के लिए किसी भी प्रकार के कोई गारंटर या सुरक्षा जमानत की आवश्यकता नहीं होती है.

आप का हार्दिक स्वागत है आपका हमारे "moneymarket.blog" पर और मेरा नाम A R चौहान है। मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य आपके आर्थिक और कई सरकारी गेर सरकारी योजना सहित शेयर बाज़ार , बैंकिंग और क्रिप्टो सहित सभी प्रकार के आईडिया पर आर्टिकल लिखता हु,जिस से आप भी घर बेठे पैसा कमा सके| लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप को शिक्षा दे कर जागरूक रहे है,लेकिन किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से राय जरुर लेवे, और आप Direct Question हमसे पूछ सकते है Contants Us की मदद से। हमें आप की मदद कर के बहुत अच्छा लगेगा. धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment