SIP क्या है / SIP Kya hai
SIP का हिंदी में अर्थ होता है,की व्यवस्थित निवेश योजना जो अग्रेजी में Systematic Investment Plan को ही money market में SIP के नाम से जाना जाता है. जेसा की नाम से ही आप लोगो ने समझ लिया होगा SIP में निवेश (Invesment) कर के कितना पैसा कमाया जा सकता है, साथ ही SIP में निवेश को लेकर समय का चुनाव भी करना बहुत है, जिस से निवेश करने वाला निवेशक अपने निवेश किये हुए पैसे पर अच्छा मुनाफा (Return) कमा सके.हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हम आप को SIP के बारे विस्तार से चर्चा करेगे.
शेयर मार्केट चार्ट पैटर्न कैसे काम करता है
SIP कैसे काम करता है ?
SIP एक निवेश (Invesment) प्लान होता है,जिसमे आप अपनी इच्छा के अनुशार निश्चित निवेश राशी निश्चित समय के लिए निवेश करते है, आप अपना निवेश सप्ताहिक या मासिक के रूप में आप को जमा करवाना होता है,जिसके बाद आप के चुने गए निश्चित समय के बाद आपको राशी SIP प्लान और समय के हिसाब से आप को मिल जाती है. उदाहरण:- गीता ने 20 वर्ष की आयु से मासिक 500 रूपये मासिक के हिसाब से 30 साल का प्लान लिया,गीता के द्वारा चुना गया प्लान पर 15% रिर्टन रेट के हिसाब से 30 साल के बाद लगभग 35,04,910 रूपये का रिटर्न मिलेगा.जबकि गीता ने 30 साल में कुल 1,80,000 रूपये का ही निवेश (Invesment) किया था.
प्रधानमंत्री विधा लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना क्या है.
SIP से क्या लाभ हो सकते है
पिछले कुछ वर्षो में SIP में निवेश (Invesment) के मामले में लोगो की रुची तेजी से बढ़ती देखी जा सकती है.अब SIP को पैसा कमाने की नजर से लोगो ने देखना शुरू कर दिया है. SIP का प्लान करते समय निवेशक को लम्बे समय को देखते हुए SIP को शुरू करना चाहिए.अगर कोई निवेशक लंबे समय तक निवेश करना चाहता है तो SIP उनके लिए बहुत अच्छा प्लान होता है। इसे एक सुरक्षित निवेश की तरह माना जाता है क्योंकि SIP में बहुत कम जोखिम होता है। इसलिए लोगों में इसमें SIP में निवेश करने का रुझान तेजी बढ़ होता है। इसमें अधिकांश मध्यवर्गीय लोग निवेश करते हैं, इसका कारण यह है कि मध्यवर्गीय लोगों को अधिक जोखिम लेने की आवश्यकता नहीं ले सकते है,और इसमें व्यक्ति को कम धनराशि को निश्चित समय के लिए निवेश करना होता है। इस में कम पैसे में अच्छे रिटर्न मिलते हैं, जिससे निवेशको को लाभ होता है।
Yes बैंक शेयर का भविष्य क्या होगा
SIP से क्या क्या हानि हो सकती है
- भारत में SIP के निवेश में सबसे बड़ा नुकसान विशेषज्ञों के अनुशार टैक्स का माना जाता है।जब आप SIP से पैसा कमाते है, तो उस कमाई का आप को टैक्स के रूप में चुकाना होता है।इस से आप की कमाई का कुछ हिस्सा कम हो जाता है।भारत में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 12 महीने से कम अवधि के लिए STCG टैक्स लगता है, जिसे पर आप को 15% की दर से टैक्स देना होता है।
- SIP में दूसरा और सबसे बड़ा नुकसान जिस की वजह से कई निवेशक आपना निवेश करने से पहले कई बार सोच समझ कर निवेश करते है, या करने से डरते है,वो नुकसान है, की जब बाजार में गिरावट आती है,तो SIP में निवेश बंद करना भारी नुकसानदायक हो सकता है। बाजार की गिरावट को देख कर उससे बचकर भागना निवेशकों की सबसे बड़ी गलती होती है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। जानकारी की कमी में निवेशक गिरे हुए बाजार से निकल जाते हैं, जो उनके लिए बड़ा नुकसानदायक होता है।
SIP से निवेश करने का सही तरीका
अगर आप को भी अपने भविष्य की टेंशन है, और आप भी सोच रहे है,की SIP का कोनसा प्लान लेकर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है,आप को निम्न बातो का रखना होगा विशेष ध्यान:-
- आप को अपने मासिक खर्चो को देख कर SIP करवानी चाहिए,जिस से आप की SIP प्रत्येक महीने सही से समय पर जमा हो सके.
- आप SIP जितना लम्बा समय के लिए करवा सकते है,आप को रिटर्न ही उतना अच्छा मिलने का मौका है.
- अगर आप ने SIP प्लान कर रखा है, और मार्केट में गिरावट आ गई तो आप उस समय ज्यादा यूनिट (निवेश) आने वाले समय में बहुत ही अच्छा रिटर्न कमा सकते है.
- SIP में निवेश करने से पहले आप के द्वारा चुने जा रहे प्लान के बारे में अच्छे से रिचर्च कर के ही उस प्लान की शुरुआत करे.
- अगर आप index फण्ड में लम्बे समय के लिए निवेश कर देते है,तो आप को नुकसान के केवल 5% ही चांस होते है.
क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए
Disclaimer :- इस लेख में दी गई जानकारी केवल जानकारी के लिए है। इसे निवेश करने की सलाह नहीं माना जाना चाहिए | कोई भी निवेश करने से पहले आपको निवेश सलाहकारों से सलाह लेनी चाहिए। Money Market निवेश से जुड़े किसी भी मामले में जिम्मेदार नहीं है |