sabse sasta share जिसकी कीमत 1 रूपये से कम है

नमस्कार दोस्तों आप भी अगर भारतीय शेयर बाजार में 1 रूपये से भी कम कीमत के शेयर की तलाश कर रहे हो तो हम इस आर्टिकल में 6 sabse sasta share के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से चर्चा करेगे.जिस से आप का अगर कम बजट है, तो भी आप निवेश कर सकते हैं. भारत में बहुत निवेशक sabse sasta share में निवेश करना पसंद करते हैं. तो हम 2024 के sabse sasta share पर रिसर्च कर के इस आर्टिकल में आप की तलाश को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ इस प्रकार के शेयर जिनकी कीमत कम होने के साथ साथ अच्छा रिटर्न भी दे सकते हैं.

हमारे प्रिय पाठको के लिए हमारी टीम ने बहुत दिनों के रिसर्च के बाद भारतीय शेयर बाजार के 1 रूपये से भी sasta share के बारे में बता रहे हैं,साथ ही एक सलाह भी रहेगी किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निजी वितीय सलाकार से सलाह जरुर ले. चलिए सबसे 6 sabse sasta share जो भविष्य में आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. इस प्रकार के sabse sasta share के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.

Empower India शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

1 रूपये से कम कीमत के 6 sabse sasta share

वैसे तो भारतीय शेयर बाजार में बहुत सारे sabse sasta share शेयर कंपनी देखने को मिलता है जो 1 रूपये से भी कम प्राइस पर ट्रेड करते दिखाई देती हैं.उनमें से आज हम 1 रूपये से कम कीमत वाले सबसे अच्छी कंपनीयों के शेयरों के बारे में बात करेंगे जो आगे जाकर आपको बहुत अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.

टाटा पॉवर शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

  • GV Films Ltd
  • Shalimar Productions Ltd
  • Jackson Invest
  • Excel Realty N Infra Ltd
  • Ballarpur Industries Ltd
  • Virtual Global Education Ltd

श्रीराम फाइनेंस शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

GV Films Ltd के बारे में संक्षिप्त में जानकारी

GV Films Ltd की स्थापना 1989 में हुआ था.GV Films Ltd भारतीय फिल्म निर्माण और वितरण कंपनी है.विशेषज्ञों के अनुसार कंपनी 1990 के दशक में तमिल फिल्म उद्योग में एक मुख्य प्रोडक्शन स्टूडियो के रूप में जानी और पहचानी जाती थी.कम्पनी के द्वारा अभी कुछ समय पहले ही कई नए प्रोजेक्ट को लेकर कार्य की शुरुआत की  है.जिस से आने वाले समय में GV Films का शेयर में बहुत अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है.

GV Films Ltd
GV Films Ltd Chart Credit By Tradingview

टाटा स्टील शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

Shalimar Productions Ltd के बारे में संक्षिप्त में जानकारी

Shalimar Productions Ltd भी भारतीय Entertainment / Electronic Media Software के क्षेत्र में कार्य करती है. Shalimar Productions लिमिटेड के ऑडिटर & ऑर्डिटर्स Bhatter & Associates है.ये Productions कम्पनी विभिन्न प्रकार के परिवारिक अनुकूल मुख्यधारा और क्षेत्रीय मीडिया सामग्री को सीधे अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचाना चाहता है.Shalimar Productions में अभी कुछ समय पहले ही अपना OTT लांच किया है. जिसका नाम Njoymax OTT रखा है. विशेषज्ञों के अनुसार Productions ने अपने निवेशको को 1 वर्ष में शेयर बाजार में जिस प्रकार अपना प्रदर्शन कर रहा है. साथ ही आने वाले समय में Shalimar Productions Ltd शेयर भी अच्छा रिटर्न दे सकता है.

Shalimar Productions Ltd
Shalimar Productions Ltd chart Credit by TradingView

आलोक इंडस्ट्रीज शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

Jackson Invest के बारे में संक्षिप्त में जानकारी

Jackson Invest कम्पनी के नाम से ही शायद आप पहचान गए होगे की कम्पनी का कार्य क्या है.भारत में Jackson Invest की स्थापना 1982 में हुई थी.जैसा कि कम्पनी के नाम में Invest शब्द का उपयोग किया गया है. तो कम्पनी भी Finance & Investments के क्षेत्र में ही कार्य करती है.Jackson Invest Ltd. एक ऑडिटर/ऑर्डिटर्स DBS & Associates है.शेयर मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार Jackson Invest में लम्बे समय के लिए निवेश करना निवशको के लिए बहुत ही अच्छी रणनीति हो सकती है.अगर आप इस शेयर का चार्ट देखेगे तो आप चार्ट के हिसाब से बहुत ही अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है.

Jackson Invest Ltd
Jackson Invest Ltd Chart Credit By TradingView

JSL शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

Excel Realty N Infra Ltd के बारे में संक्षिप्त में जानकारी

Excel Realty N Infra Ltd कम्पनी वाइस बेस्ड सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी कई क्षेत्र में जैसे आउटबाउंड बिक्री और विपणन, आवाज, ईमेल प्रतिक्रिया, रीयल-टाइम चैट, ज्ञान प्रबंधन, eCRM आर्किटेक्चर और अन्य मूल्य वर्धित सेवाओं सहित ग्राहक सेवा सेवाओं की एक श्रेणी के रूप में प्रदान करती है.इस के आलावा कंपनी दूरसंचार और वित्तीय क्षेत्र में ग्राहकों को अपतटीय बीपीओ सेवाएं प्रदान करती है.शेयर मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार Jackson Invest में लम्बे समय के लिए निवेश करना निवशको के लिए बहुत ही अच्छी रणनीति हो सकती है.

Excel Realty N Infra Ltd
Excel Realty N Infra Ltd Chart Credit by Tradingview

इन्फोसिस शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

Ballarpur Industries Ltd के बारे में संक्षिप्त में जानकारी

Ballarpur Industries Ltd कम्पनी को वर्ष 1945 में बल्लारपुर स्ट्रॉ बोर्ड मिल्स के रूप में स्थापित किया गया था,जिसका मार्च 1946 में नाम बदलकर बल्लारपुर पेपर एंड स्ट्रॉ बोर्ड मिल्स कर दिया गया था.इसके बाद अक्टूबर 1975 में, उन्हें अपना वर्तमान नाम  Ballarpur Industries Ltd किया गया.Ballarpur Industries Ltd कागज (Paper) बनाने का कार्य करती है.शेयर मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार Ballarpur Industries Ltd में लम्बे समय के लिए निवेश करना निवशको के लिए बहुत ही अच्छी रणनीति हो सकती है.

Ballarpur Industries Ltd
Ballarpur Industries Ltd Chart Credit by Tradingview

ITC शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

Virtual Global Education Ltd के बारे में संक्षिप्त में जानकारी

Virtual Global Education Ltd कम्पनी की स्थापना 22 फरवरी 1993 को दिल्ली में हुई थी .Virtual Global Education Ltd के नाम से पता चल गया होगा की कम्पनी शिक्षा (Education) के क्षेत्र कार्य करती है.Virtual Global Education शिक्षा (Education) में तकनिकी और व्यावसायिक प्रकार से माध्यमिक शिक्षा प्रदान करने की सेवा प्रदान करती है.शेयर मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार Virtual Global Education Ltd ने पिछले 5 लम्बे वर्षो में अपने निवेशको को 250% का रिटर्न दे चूका है,और भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकता है.

Virtual Global Education Ltd
Virtual Global Education Ltd Chart Credit by Tradingview

NBCC शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

सस्ते शेयरों का रिस्क

शेयर मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि सस्ते शेयर में निवेश करना मतलब आप को “हीरो जीरो” वाला निवेश हो सकता है,सस्ते शेयर में रिस्क को लेकर 2 प्रकार के रिस्क हमेशा बने रहते है.

  1. शेयर कीमतों में हेराफेरी:- विशेषज्ञों के अनुसार सस्ते शेयर में  मार्केट Cap कम होने के कारण कभी भी बड़े निवेशक शेयर कीमत को ऊपर ले जा कर,अपने सारे शेयर बेच देते है, जिसके कारण इन शेयर में रिटेल निवेशक ऊपर के प्राइस में Lower Circuit की जाल में फंसते जाते हैं.
  2. कम्पनी के बिज़नस का भरोसा ना होना:- विशेषज्ञों के अनुसार सस्ते शेयर वाली कंपनियों में अक्सर ये देखनो को मिलता हैं, की कम्पनी बहुत बड़े नुकसान में पड़ जाती हैं, यहाँ कम्पनी के कारोबार पर किसी प्रकार का भरोसा नहीं रहता ,कंपनी क्या कारोबार करती है उसके बारे में भी इसका पता नहीं चलता है, जिसके कारण निवेशकों में हर समय कंपनी डूबने की रिस्क और डर बना रहता हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (F.A.Q)

सवाल 1. क्या सस्ते शेयर में लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहिए ?

जबाब :- अगर आप सस्ते शेयर में निवेश करना चाहते हैं,तो उस कम्पनी के कारोबार के बारे में अच्छे से रिसर्च करे. साथ ही आप को उतना ही निवेश करना चाहिए,जितना आप नुकसान झेल सके.क्यों की सस्ते शेयर में हमेशा निवेशको को नुकसान होने का खतरा बना रहता हैं.

सवाल 2. सस्ते शेयर में कितना पैसा निवेश करना चाहिए ?

जबाब:- आशा हैं,की इस सवाल का जबाब आप को आर्टिकल में ऊपर ही मिल गया होगा लेकिन फिर भी आप को बता दे की “सस्ते शेयर में निवेश” आप अपनी आर्थिक स्थिति के अनुशार निवेश करे.

सवाल 3. सस्ते शेयर कब निवेश करना चाहिए?

जबाब:- सस्ते शेयर में निवेश करने से पहले आप को उस शेयर अथवा कम्पनी की फाइनेंसियल स्थिति के बारे में रिसर्च करना चाहिए. अगर फाइनेंसियल स्थिति में सुधार आता दिखाई देता हैं,तभी उसमे निवेश करना चाहिए.

नोट :-आर्टिकल मिले दर्शाए गए चार्ट Tradingview से लिए गए हैं .

आप का हार्दिक स्वागत है आपका हमारे "moneymarket.blog" पर और मेरा नाम A R चौहान है। मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य आपके आर्थिक और कई सरकारी गेर सरकारी योजना सहित शेयर बाज़ार , बैंकिंग और क्रिप्टो सहित सभी प्रकार के आईडिया पर आर्टिकल लिखता हु,जिस से आप भी घर बेठे पैसा कमा सके| लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप को शिक्षा दे कर जागरूक रहे है,लेकिन किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से राय जरुर लेवे, और आप Direct Question हमसे पूछ सकते है Contants Us की मदद से। हमें आप की मदद कर के बहुत अच्छा लगेगा. धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment