नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और tata power share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद tata power share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से2024,2025,2026,2027,2028,2029 और 2030 तक का टाटा पॉवर शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.
टाटा स्टील शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Tata power कंपनी के बारे में
Tata power कंपनी भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है.ये भारत के सबसे बड़े उद्योग घराने TATA ग्रुप का ही एक हिस्सा है. Tata power कंपनी की शुरुआत 110 वर्ष पूर्व सन 1910 में हुई थी.उस समय कम्पनी का टाटा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर सप्लाई कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था.Tata power कंपनी न केवल भारत में बिजली उत्पादन करती है, बल्कि कई देशो में भी बिजली उत्पादन का कार्य करती है.
Tata power कंपनी प्रमुख विधुत संयंत्र
- मुंद्रा अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट । गुजरात के कच्छ जिले के मुंद्रा में 4,000 मेगावाट (5×800 मेगावाट ) का कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट । यह प्लांट पूर्णतः क्रियाशील है।
- ट्रॉम्बे थर्मल पावर स्टेशन । महाराष्ट्र के मुंबई के पास ट्रॉम्बे में 1,580 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट । यह प्लांट पूर्णतः क्रियाशील है।
- मैथन पावर प्लांट । मैथन , धनबाद , धनबाद जिला , झारखंड में 1,050 मेगावाट (2×525 मेगावाट) का कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट । यह प्लांट पूर्णतः क्रियाशील है। इस बिजली संयंत्र का स्वामित्व मैथन पावर लिमिटेड के पास है, जो टाटा पावर और दामोदर वैली कॉर्पोरेशन के बीच 74:26 का संयुक्त उद्यम है ।
- जोजोबेरा पावर प्लांट . झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के जोजोबेरा में 427.5 मेगावाट (67.5 मेगावाट और 3×120 मेगावाट) का कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट । यह प्लांट पूर्णतः क्रियाशील है।
श्रीराम फाइनेंस शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Tata power का अंतर्राष्ट्रीय कारोबार
- दुबई में जेबेल अली ‘जी’ स्टेशन (4×100 = 400 मेगावाट + अलवणीकरण संयंत्र )
- सऊदी अरब में जेद्दा III (4×64 = 256 मेगावाट + अलवणीकरण संयंत्र),
- कुवैत में शुवैख (5×50 = 250 मेगावाट)।
- संयुक्त अरब अमीरात और अल्जीरिया में ईएचवी सबस्टेशन
- ईरान और सऊदी अरब में बिजली संयंत्र संचालन और रखरखाव अनुबंध।
- टाटा पावर की एक रूसी सहायक कंपनी है, जिसका नाम फार ईस्टर्न नेचुरल रिसोर्सेज एलएलसी है, जिसके पास कामचटका क्राय में कोयला खदान का लाइसेंस है.
Tata power की सर्विस लिस्ट
- Renewables
- Conventional Generation
- Trading
- Services Business
- Transmission
- Distribution
- Next-Gen Power Solutions
Tata power बैलेंस शीट
Tata power अथवा टाटा के नाम से ही कई निवेशक तो निवेश कर देते है,लेकिन अगर आप निवेश करना चाहते है तो कम्पनी की फाइनेंस स्थिति के बारे में रिसर्च कर के ही निवेश करे. बैलेंस शीट के लिए क्लिक करे.
Tata power पिछले 5 वर्ष का रिटर्न
टाटा ग्रुप का शेयर होने के कारण जिस इन्वेस्टर ने विश्वास कर के पैसा लगाया उसका निवेश आज 400% से भी ज्यादा का रिटर्न दे चूका है,पिछले 5 वर्ष में Tata power कम्पनी ने भी अच्छी ग्रोथ कारोबार में की है. उदाहरण:- मोहन ने जनवरी 2019 में टाटा पॉवर में 1 लाख का निवेश कर के 75 रूपये के भाव से 1333 शेयर ख़रीदे जो वतर्मान में आज मोहन के 1 लाख रूपये 5,06,540 रूपये बन गए हे जो करीब निवेश का 5 गुणा मुनाफा हो गया है.
Tata power Share Prediction
समय | पहला टारगेट | दूसरा टारगेट |
2024 | 640 | 675 |
2025 | 890 | 900 |
2026 | 1125 | 1175 |
2027 | 1386 | 1450 |
2028 | 1720 | 1810 |
2029 | 2650 | 2800 |
2030 | 3030 | 3075 |
Disclaimer :- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल जानकारी के लिए है। इसमे निवेश करने से पहले आपको अपने निवेश सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए। मनी मार्केट निवेश से जुड़े किसी भी मामले में जिम्मेदार नहीं लेता है |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सवाल :- TATA POWER शेयर का भविष्य क्या होगा?
जबाव:- शेयर मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार टाटा पॉवर शेयर की कीमत 2030 तक करीब 3000 रूपये तक पहुच सकती है.
सवाल :- TATA POWER शेयर कब खरीदना चाहिए ?
जबाव:- टाटा पॉवर शेयर में तोड़ी गिरावट आने के बाद खरीदना अच्छा रहेगा,क्यों की पिछले कई महीनो से लगातार ऊपर ही जा रहा है.
Conclusion (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल में हमारे द्वारा प्रिय पाठको के लिए TATA POWER Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2028, 2029 व 2030 के बारे में जानकारी दी गई है.हमें उम्मीद है,कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी रही होगी.यदि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे और किसी प्रकार का कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें अवश्य कमेंट करके बताएं.