नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और Infibeam Avenues Share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद Infibeam Avenues Share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025, 2026,2027,2028,2029 और 2030 तक का इन्फ़ीबीम एवेन्यूज़ शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.
Infibeam Avenues का कारोबार
Infibeam Avenues कम्पनी एक “फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी” कम्पनी के रूप में कार्य करती हैं, जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, डिजिटल ऋण, क्लाउड स्टोरेज और ओमनीचैनल एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर के लिए डिजिटल भुगतान सेवाएं साथ साथ ऑनलाइन भुगतान गेटवे, होटलों के लिए ऑनलाइन आरक्षण समाधान, ऑनलाइन इवेंट, ब्रांड ‘सीसी एवेन्यू’ और प्रवेश संग्रह समाधान आदि व्यवसाय में कार्य करती हैं.ये कम्पनी 30 जून, 2010 को अहमदाबाद, गुजरात में कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था.कम्पनी का कारोबार डिजिटल युग के साथसाथ बहुत तेजी से बढ़ रहा हैं,Infibeam Avenues को लेकर THE ECONOMIC TIME HINDI के एक आर्टिकल में ये भी प्रकाशित कर चूका हैं,की Infibeam Avenues का शेयर SUZLON की तरह मल्टीबैगर बन सकता हैं. भारत से लेकर गल्फ और अमेरिका तक कंपनी का कामकाज फैला हुआ है जिसे अब ऑस्ट्रेलिया में बढ़ाने की तैयारी चल रही है
Infibeam Avenues के उत्पाद
- डिजिटल भुगतान सेवाएं
- ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म
- डिजिटल ऋण
- डेटा क्लाउड स्टोरेज
- ओमनीचैनल एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर
ये Infibeam Avenues कम्पनी के मुख्य उत्पादक हैं.
Infibeam Avenues कंपनी बैलेंस शीट
Infibeam Avenues का पिछले 5 वर्ष का रिटर्न
Infibeam Avenues भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद से ही अपने निवेशको को करीब 210% से ज्यादा का रिटर्न दे चूका है जब Infibeam Avenues भारतीय शेयर बाजार में आया था तब शेयर के भाव करीब 12 रूपये था,और अब 2024 में भाव करीब 35 रूपये के आस पास पहुच गया है जिस निवेशक ने अप्रैल 2000 में Infibeam Avenues Share में निवेश किया था वह आज कई गुना मुनाफा रिटर्न कमा चुके हैं.उदहारण :- साजिद खान नाम के एक निवेशक ने अप्रैल 2020 में Infibeam Avenues Share में ₹ 10 के भाव पर 5000 शेयर्स में निवेश किया,और मार्च 2024 में 30 रुपए के भाव से बेच दिया जिससे साजिद खान को 1,00,000 रुपए का फायदा हुआ वह भी केवल 4 वर्षों में अब आप सोचिए कितना अच्छा रिटर्न मिला है.
Infibeam Avenues Share Price Prediction
समय | पहला टारगेट | दूसरा टारगेट |
2024 | 44 | 49 |
2025 | 54 | 60 |
2026 | 81 | 99 |
2027 | 123 | 130 |
2028 | 152 | 165 |
2029 | 197 | 215 |
2030 | 275 | 295 |
Disclaimer :- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल जानकारी के लिए है। इसमे निवेश करने से पहले आपको अपने निवेश सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए। मनी मार्केट निवेश से जुड़े किसी भी मामले में जिम्मेदार नहीं लेता है |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सवाल:- क्या Infibeam Avenues खरीदने के लिए एक अच्छा स्टॉक है?
जबाव:-शेयर मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार nfibeam Avenues लिमिटेड की कीमत अल्पावधि में कुछ हद तक बढ़ने की संभावना जताई है.
सवाल:- क्या Infibeam Avenues एक मल्टीबैगर शेयर है?
जबाव:-शेयर मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में Infibeam Avenues का शेयर जिस प्रकार प्रदर्शन कर रहा है,तो सुजलोन से बढ़ा बन सकता है.
Conclusion (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल में हमारे द्वारा प्रिय पाठको के लिए Infibeam Avenues Share Price Target 2024,2025, 2026, 2028, 2029 व 2030 के बारे में जानकारी दी गई है.हमें उम्मीद है,कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी रही होगी.यदि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे और किसी प्रकार का कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें अवश्य कमेंट करके बताएं.