नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और Infosys Share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद Infosys Share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025, 2026,2027,2028,2029 और 2030 तक का इंफोसिस शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.
भारतीय एयरटेल शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Infosys Ltd के बारे में जानकारी
Infosys कम्पनी एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी है जो व्यापार परामर्श, सूचना प्रौद्योगिकी और आउटसोर्सिंग सेवाएं प्रदान करती है. कम्पनी की स्थापना सन 1981 में हो गई थी.लेकिन Infosys का मुख्यालय 1983 कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में स्थापित किया गया था.Infosys आउटसोर्सिंग, बिजनेस परामर्श और सूचना प्रौद्दौगिकी सर्विस देने का काम करता है.2022 के राजस्व आंकड़ों के अनुसार Infosys, TCS के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है.i Infosys कम्पनी का पहले नाम Infosys Consultants Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड था. लेकीन इसका नाम सन 1992 में बदल कर Infosys Technologies Private Limited कर दिया गया था.जब कम्पनी को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट करने के लिए इस का नाम एक बार और बदलना पड़ा जो Infosys Technologies Limited के नाम से शेयर बाजार में लिस्ट की गई. ये भी देश की उन्ह चुनिदा कंपनियों में से एक हैं, जो विदेशी शेयर बाजार में भी लिस्ट हैं.
IDBI BANK शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Infosys कम्पनी किस क्षेत्र में काम करती हैं
- एयरोस्पेस और रक्षा
- कृषि
- स्वास्थय देखभाल
- खनन
- उच्च प्रौद्दिगिकी
- तेल एवं गैस
- मोटर वाहन
- औद्दोगिक उत्पादन
- असार्वजनिक हिस्सेदारी
- रासायनिक उत्पादन
- सूचना सेवाएं और प्रकाशन
- पेशेवर सेवाएँ
- संचार सेवाएँ
- बीमा
- सार्वजनिक क्षेत्र
- उपभोक्ता उत्पाद समान
- जीव विज्ञान
- खुदरा
- शिक्षा
- रसद और वितरण
- यात्रा और आतिथ्य
- अभियांत्रिक खरीद और निर्माण
- मीडिया और मनोरंजन
- उपयोगिताओं
- वित्तीय सेवाएँ
- कचरे का प्रबंधन
IREDA शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Infosys कंपनी बैलेंस शीट
Sunshine Capital शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Infosys का पिछले 5 वर्ष का रिटर्न
Infosys भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद से ही अपने निवेशको को करीब 12,700% से ज्यादा का रिटर्न दे चूका है जब Infosys भारतीय शेयर बाजार में आया था तब शेयर के भाव करीब 12 रूपये था,और अब 2024 में भाव करीब 1480 रूपये के आस पास पहुच गया है जिस निवेशक ने 1990 में Infosys Share में निवेश किया था वह आज कई गुना मुनाफा रिटर्न कमा चुके हैं.उदहारण :- रोहित नाम के एक निवेशक ने मार्च 2020 में Infosys Share में ₹ 600 के भाव पर 1000 शेयर्स में निवेश किया,और मार्च 2024 में 1450 रुपए के भाव से बेच दिया जिससे रोहित को 8,50,000 रुपए का फायदा हुआ वह भी केवल 4 वर्षों में अब आप सोचिए कितना अच्छा रिटर्न मिला है.
BPCL शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Infosys Share Price Prediction
समय | पहला टारगेट | दूसरा टारगेट |
2024 | 1600 | 1650 |
2025 | 1820 | 1850 |
2026 | 2140 | 2180 |
2027 | 2630 | 2700 |
2028 | 3210 | 3300 |
2029 | 3498 | 3650 |
2030 | 4300 | 4500 |
Disclaimer :- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल जानकारी के लिए है। इसमे निवेश करने से पहले आपको अपने निवेश सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए। मनी मार्केट निवेश से जुड़े किसी भी मामले में जिम्मेदार नहीं लेता है |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सवाल:- Infosys का प्रमुख शेयरधारक कौन-कौन है ?
जबाव:- Infosys कम्पनी के शेयर में नंदन एम. नीलेकणि, रोहन मूर्ति और सुधा गोपालकृष्णन हैं। संस्थानों में इंफोसिस स्टॉक के सबसे बड़े धारकों में से कुछ में द वैनगार्ड ग्रुप, भारतीय जीवन बीमा निगम और एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट शेयरधारक है.
सवाल:- अगर मैंने 1999 में Infosys में 1 लाख का निवेश किया तो अभी कितना पैसा बन जाता ?
जबाव:- अगर आप ने 1999 में Infosys कम्पनी के शेयर में 1 लाख निवेश किया होता तो 2023 तक आप का 1 लाख रूपये लगभग 1,16,00,000रूपये बन जाते.
Conclusion (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल में हमारे द्वारा प्रिय पाठको के लिए Infosys Share Price Target 2024,2025, 2026, 2028, 2029 व 2030 के बारे में जानकारी दी गई है.हमें उम्मीद है,कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी रही होगी.यदि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे और किसी प्रकार का कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें अवश्य कमेंट करके बताएं.