Wipro Share Price Target 2024,25, 26, 27,28, 29 To 2030

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और Wipro Share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद Wipro Share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025, 2026,2027,2028,2029 और 2030 तक का विप्रो शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.

टाटा स्टील शेयर का भविष्य क्या होगा

Wipro कम्पनी का कारोबार

Wipro एक भारतीय कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत कंपनी के फाउंडर मोहम्मद प्रेमजी के द्वारा 29 दिसंबर 1945 को किया गया था. इसका मुख्य मुख्यालय भारत के बेंगलुरु शहर में स्थित है. मोहम्मद प्रेमजी की मृत्यु 1966 में हो गई उसके बाद बिजनेस का पूरा कारोबार मोहम्मद प्रेमजी के बेटे अजीम प्रेमजी पर आ गया। उस समय अजीम प्रेमजी की उम्र 21 साल था।अजीम प्रेमजी  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लिए थे. Wipro कम्पनी पहला पहले नाम “वेस्टर्न इंडिया वेजिटेबल्स प्रोडक्ट लिमिटेड” लेकिन इसका नाम 1979 में  कंपनी का नाम बदल कर “वेस्टर्न इंडिया रिफाइंड ऑयल लिमिटेड” नाम रखा गया,जिसको आज हम सभी “Wipro” के नाम से पहचान जानते जानते हैं.Wipro कम्पनी ने लगभग 1980 में  अपना बिजनेस “आईटी और कंप्यूटर इंडस्ट्री” में बदल दिया.Wipro कम्पनी भारतीय शेयर बाजार के साथ साथ  न्‍यूयॉर्क के स्‍टॉक एक्‍सचेंज में लिस्टेड एक कम्पनी हैं.पिछले 5 वर्षो की वार्षिक रिपोर्ट के देखने के लिए क्लिक करे.

IRFC शेयर का भविष्य क्या होगा

Wipro कम्पनी की सर्विसेज 

  1. Design & Experience
  2. Digital Marketing & Interaction
  3. Engineering
  4. Applications Artificial & Augmented Intelligence
  5. Business Process
  6. Business Solutions
  7. Cloud
  8. Consulting
  9. Cybersecurity
  10. Data & Analytics
  11.  Sustainability
  12. Talent Clo
  13. Engineering
  14. Infrastructure

Wipro बैलेंस शीट

Wipro
Credit by Yahoo finance

Wipro का पिछले 5 वर्ष का रिटर्न

Wipro भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद से ही अपने निवेशको को करीब 3220% से ज्यादा का रिटर्न दे चूका है जब Wipro भारतीय शेयर बाजार में आया था तब शेयर के भाव करीब 14 रूपये था और अब 2024 में भाव करीब 455 रूपये के आस पास पहुच गया है जिस निवेशक ने अप्रैल 1999 में Wipro Share में निवेश किया था वह आज कई गुना मुनाफा रिटर्न कमा चुके हैं.उदहारण :- अनिल कपूर नाम के एक निवेशक ने अप्रैल 2020 में Wipro Share में ₹ 190 के भाव पर 1000 शेयर्स में निवेश किया,और मार्च 2024 में 450 रुपए के भाव से बेच दिया जिससे अनिल कपूर को 2,60,000 रुपए का फायदा हुआ वह भी केवल 4 वर्षों में अब आप सोचिए कितना अच्छा रिटर्न मिला है.

Wipro Share Price Target
Credit by Tradingview

Wipro Share Price Prediction

समय पहला टारगेट दूसरा टारगेट
2024550620
2025714745
2026845908
202710581100
202812451280
202915611581
203017551800

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सवाल:- क्या Wipro अभी निवेश करना अच्छा है?

जबाब:- शेयर मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार अभी विप्रो शेयर में निवेश नहीं करने की सलाह दी गई है. कुछ गिरावट के बाद निवेश किया जा सकता है.

सवाल:- Wipro के शेयर अभी गिरने का क्या कारण हैं ?

जबाब:- विप्रो के शेयर गिरने का मुख्य कारण हाल ही में बेंगलुरु स्थित आईटी प्रमुख के सीईओ और एमडी थिएरी डेलापोर्टे के अचानक बाहर निकलने से निवेशक आश्चर्यचकित रह गए. जिसके चलते गिरावट देखने को मिली.

Conclusion (निष्कर्ष)

इस आर्टिकल में हमारे द्वारा प्रिय पाठको के लिए Wipro Share Price Target 2024,2025, 2026,2027, 2028, 2029 व 2030 के बारे में जानकारी दी गई है.हमें उम्मीद है,कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी रही होगी.यदि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे और किसी प्रकार का कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें अवश्य कमेंट करके बताएं.

आप का हार्दिक स्वागत है आपका हमारे "moneymarket.blog" पर और मेरा नाम A R चौहान है। मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य आपके आर्थिक और कई सरकारी गेर सरकारी योजना सहित शेयर बाज़ार , बैंकिंग और क्रिप्टो सहित सभी प्रकार के आईडिया पर आर्टिकल लिखता हु,जिस से आप भी घर बेठे पैसा कमा सके| लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप को शिक्षा दे कर जागरूक रहे है,लेकिन किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से राय जरुर लेवे, और आप Direct Question हमसे पूछ सकते है Contants Us की मदद से। हमें आप की मदद कर के बहुत अच्छा लगेगा. धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment