नमस्कार दोस्तों पिछले कुछ वर्षो में भारत ही नहीं पूरे विश्व में शेयर बाजार में काम करने वालो की संख्या दिनो दिन बढ़ रही है,कई मीडिया रिपोर्ट और ब्रोकरेज हाउस के अनुशार पिछले दो वर्षो में भारत में करीब के आंकड़े सहित वर्तमान में भारत में मार्च 2024 तक करीब 15 करोड़ से भी ज्यादा डीमेट खाते हैं.भारत में Trading sikhne को लेकर वैश्विक महामारी कोरोना के बाद बहुत तेजी आई है.अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने किए आए हो तो कभी न कभी आप ने भी Trading की होगी,या आप शेयर बाजार में काम करके पैसा कमाना चाहते हो इस लिए आप Trading sikhna चाहते हो,जिस से आप अपने मोबाइल से या लैपटॉप से घर बैठे पैसा कमा सके.हम हमेशा की तरह इस आर्टिकल में भी आप को Trading kaise sikhe शब्द को लेकर सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेगे की आप शेयर बाजार में Trading कैसे कर सकते है और साथ ही शेयर बाजार से क्या वास्तव में पैसा कमाया जा सकता है. भारत में मध्यम वर्ग के दोस्त जो शेयर बाजार में पैसा कमाए आते हैं,वो निवेश न कर के Trading करना ज्यादा पसंद करते है
शेयर बाजार की अधिक जानकरी के लिए क्लिक करे
Trading क्या है
शेयर बाजार में अगर आसान भाषा में समझे तो Trading का मिल होता है की कम पैसे में ज्यादा पैसे कमाना होता है, अथवा कोई भी ट्रेडर अपना पैसा निवेश एक दिन,एक सप्ताह या एक महीना के लिए किसी स्टॉक के ऑप्शन या फ्यूचर,निफ्टी या बैंक निफ्टी में पैसा लगा देता है तो उस को समय सीमा तक अपना लाभ हानि बुक करते लेता है उसे ट्रेडर कहते है। ट्रेडिंग साइज लोट में कर सकते है.शेयर के फ्यूचर ऑप्शन में साइज अलग अलग हो सकती हैं. अगर आप निफ्टी और बैंक निफ्टी में trending करते है तो आप को बता दे की nifty 50 में 50 का लोट साइज होता है,तो वही बैंक निफ्टी में 15 का लोट साइज होता है.
Neutral चार्ट पेटर्न के बारे में जाने के लिए क्लिक करे
Trading kaise sikhe
शेयर बाजार में Trading शुरू करने से पहले आप को सीखना चाहिए. जिस से आने आप को trading में पैसा कमाने में तोड़ी आसानी होजाए साथ ही अगर आप Trading Sikh कर काम करोगे तो आप को आसानी होगी. वर्तमान में Trading kaise sikhe को लेकर इंटरनेट की दुनिया में कई कोर्स उपलब्ध है,साथ ही अगर आप फ्री में भी youtoub के माध्यम से सिख सकते है। अगर आप Trading sikha चाहते हो तो आर्टिकल में बताई गई बातो को बिंदु अनुशार ध्यान रखे.
Trading की किताबे पढ़े
Trading से पैसा कमाना बहुत आसान उतना ही पैसा गवाना भी आसान होता है.अगर आप बिना सीखे ट्रेडिंग करने लगे तो हो सकता है की आप को बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.इसी लिए हमारी सलाह रहेगी की आप ट्रेडिंग करने से पहले बाजार में मौजूद कुछ अच्छी किताबे पढ़े साथ ही आज कल तो इंटरनेट पर भी फ्री में कई किताबे आप को PDF के रूप में भी मिल जायेगी.बाजार में कम कीमत पर शून्य से सीखे शेयर बाजार नाम की मशहूर किताब पढ़ कर आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते है.
Trading Course
अगर आप अपना कैरियर शेयर बाजार या ट्रेडिंग फील्ड में बनाना चाहते हैं,तो आप देश के सबसे टॉप इंस्टिट्यूट IFMC नई दिल्ली, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइनेंशियल मार्केट, नई दिल्ली, निफ्टी ट्रेडिंग अकादमी, सूरत, BSE अकादमी, मुंबई से डिप्लोमा, बैचलर डिग्री प्राप्त कर के अपना कैरियर शेयर बाजार फील्ड में बना सकते है.
Trading के लिए टेक्निकल एनालिसिस
अगर आप शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग से पैसा कमाना चाहते है,तो आप को टेक्निकल एनालिसिस के बारे में आप को सीखना जरुरी होता है.इस से आप को शेयर बाजार में कब एंट्री करनी है, और कब बाज़ार से एग्जिट करना है. इसके बारे में बनाने वाले कैंडल पैटर्न से पता लगाया जा सकता है.आप ने अगर टेक्निकल एनालिसिस के बारे में अच्छे से सिख लिया तो आप Trading से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है. टेक्निकल एनालिसिस को अगर मार्केट की रीड की हड्डी कह सकते है.
टेक्निकल एनालिसिस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
Trading से पैसा कितना कमा सकते है
Trading में पैसा ट्रेडर अपनी खुद की क्षमता के अनुसार कमा सकता है,अगर हम Trading को शेयर मार्केट का शोर्ट कट कहे तो एक दम सही होगा. क्यों की Trading से ट्रेडर कम पैसों में कई अधिक पैसा कमा सकता है. ट्रेडिंग से शेयर मार्केट में कई ट्रेडर एक दिन का लाखो रूपये कमा रहे है.
पेपर ट्रेडिंग क्या होती है
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने से पहले पेपर ट्रेडिंग के लिए इसी लिए बोला जाता है,की आप ट्रेडिंग में फायदा और नुकसान का अनुमान लगा सके,साथ ही आपके पेपर ट्रेडिंग में अभ्यास करने से आप को जब ट्रेडिंग में अच्छा नोलेज हो जाए.तब आप आसानी से ट्रेडिंग कर के पैसा कमा सकते है. भारत से सबसे प्रसिद्ध पेपर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Moneybhai,Sensibull, TradingView,Dalal Street सहित कई और प्लेटफॉर्म के साथ आप पेपर ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हो.
Trading में RRM क्यों जरुरी है
RRM का पूरा नाम Risk Reward Management होता है,Trading में ये जरुरी इसी लिए होता है,की शेयर बाजार में सबसे ज्यादा जोखिम (Risk) वाला कार्य ट्रेडिंग को माना जाता है,कुछ सर्वे के अनुशार 98% ट्रेडर ट्रेडिंग करते हुए अपना नुकसान कर लेते है. जिसका मुख्य कारण Risk Reward Management के बारे में ज्यादा जानकारी नही होना बड़ा करन होता है.हमें आर्टिकल में पहले ही बताया है,की शेयर मार्केट में जितना पैसा कमा सकते है, उतना पैसा गवा भी सकते है.जब मार्केट में नए ट्रेडर्स आते है,तो RRM की जानकरी के भी अपना पूरा पैसा गवा जाते है. इसी लिए ट्रेडिंग में RRM के अनुसार ही ट्रेडर्स को अपना काम करना चाहिए.
Zirodha में डीमेट अकाउंट खोलने के लिए क्लिक करे
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सवाल:- क्या ट्रेडिंग कर के लाखो रूपये कमाए जा सकते है? जबाब:- हा, ट्रेडिंग कर के कई ट्रेडर्स एक दिन का लाखो रूपये कमा लेते है, कई बार तो ट्रेडर्स के निवेश से कई गुणा ज्यादा एक दिन में कमाते हुए Youtoub पर देखा जा सकता है.
सवाल:- क्या ट्रेडिंग रिस्क रिवॉर्ड मैनेजमेंट करना जरुरी है? जबाब:- हा, ट्रेडिंग में रिस्क रिवॉर्ड मैनेजमेंट के साथ काम करना जरुरी होता है, जिसके चलते ट्रेडर्स को कम नुकसान के साथ अच्छा फायदा कमा सकता है.