support and resistance level in hindi / support और resistance level हिंदी में

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं,तो शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए सबसे पहले ये जानना जरुरी होता हैं,की support and resistance level क्या होता हैं, और support and resistance level शेयर बाजार में किस प्रकार कार्य करता हैं.कई वर्षो के अनुभव के साथ आज हम आप को इस आर्टिकल में हैं support and resistance level को लेकर विस्तार से बताने की कोशिश करेगे.जिस से आप भी शेयर बाजार एक्सपर्ट की तरह शेयर बाजार से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं. साथ ही आप को support and resistance कितने प्रकार के होते बनते हैं, इसके बारे में भी बताने की कोशिश करेगे.

TATA POWER शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

support and resistance लेवल क्या होता हैं

अगर हम साधारण भाषा में support and resistance की बात करे तो खरीदारी (BUYING) साइड में Support और बिकबाली (SELLING) साइड में Resistance से कुछ समय के लिए एक पॉइंट पर बनी रूकावट को support and resistance के नाम से पुकारते हैं.

NTPC शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

Support लेवल कितने प्रकार के होते हैं

अगर शेयर मार्केट में कोई शेयर निचे की दिशा की और जा कर कुछ समय के लिए एक निश्चित पॉइंट पर रुक कर निचे आता हैं,और दुबारा उसी पॉइंट पर रुक कर निचे आ कर उसी पॉइंट को टच कर के ऊपर निचे होता उस को Support लेवल बोला जाता हैं.ये ज्यादातर बिकवाली के मार्केट में निचे जाने की दिशा में ही बनता हैं.

  1. Minor Support लेवल
  2. Major Support लेवल

अडानी पॉवर शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

Minor Support लेवल

जब शेयर मार्केट में कोई शेयर एक लेवल पर एक बार किसी पॉइंट का Support लेकर कुछ ही समय में वो शेयर ऊपरr की और चला जाता है,तो इसे Minor Support लेवल कहा जाता है,और Minor Support शेयर मार्केट में बड़ी आसानी से ब्रेक आउट हो जाते है.

RVNL शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

Major Support लेवल

जब शेयर मार्केट में कोई शेयर एक लेवल पर एक बार किसी कई घंटो या दिनों तकबार-बार एक निश्चित पॉइंट आकर ऊपर निचे होता रहता है,लेकिन बिकबाली बढ़ने से तेजी निचे की और चला जाता है तो उसे Major Support लेवल कहते है.Major Support लेवल मार्केट में कई मिनटों या घंटो या कई दिनों तक एक लेवल में रह सकता है, और ये आसानी से ब्रेक आउट भी नही हो पता है.

IRCTT शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

Support ब्रेक डाउन कैसे पहचाने

जब शेयर मार्केट में किसी शेयर अपने Support को तोड़ कर निचे की और जाने लगता है,तो उस शेयर की कीमत में भी गिरावट देखने को मिलती है.इस में ट्रेंड करने के लिए आप को बेक टू बेक तो लाल केंडल एक दुसरे का हाई तोड़ते हुए बनाए तभी ट्रेड लेना चाहिए.ज्यादा जानकारी के लिए दी गई फोटो को देख कर समझे.

Support lvl
Support Level

Resistance लेवल कितने प्रकार के होते हैं

अगर शेयर मार्केट में कोई शेयर ऊपर की दिशा की और जा कर कुछ समय के लिए एक निश्चित पॉइंट पर रुक कर निचे आता हैं,और दुबारा उसी पॉइंट पर रुक कर ऊपर की और चला जाता हैं उस को Resistance लेवल बोला जाता हैं.ये ज्यादातर खरीदारी के मार्केट में ऊपर की दिशा में जाने लगता हैं.ये हमेशा Support लेवल के विपरीत बनता हैं.

  1. Minor Resistance
  2. Major Resistance

Minor Resistance लेवल

जब शेयर मार्केट में कोई शेयर एक लेवल पर एक बार किसी पॉइंट का Resistance लेकर कुछ ही समय में वो शेयर निचे की और चला जाता है,तो इसे Minor Resistance लेवल कहा जाता है,और Minor Resistance शेयर मार्केट में बड़ी आसानी से ब्रेक आउट हो जाते है.

IRFC शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

Major Resistance लेवल

जब शेयर मार्केट में कोई शेयर एक लेवल पर एक बार किसी कई घंटो या दिनों तक बार-बार एक निश्चित पॉइंट आकर ऊपर निचे होता रहता है,लेकिन खरीदारी बढ़ने से तेजी ऊपर की और चला जाता है तो उसे Major Resistance लेवल कहते है.Major Resistance लेवल मार्केट में कई मिनटों या घंटो या कई दिनों तक एक लेवल में रह सकता है, और ये आसानी से ब्रेक आउट भी नही हो पता है.

Resistance ब्रेक डाउन कैसे पहचाने

जब शेयर मार्केट में किसी शेयर अपने Resistance को तोड़ कर ऊपर की और जाने लगता है,तो उस शेयर की कीमत में भी बढ़ने लगती है.इस में ट्रेंड करने के लिए आप को बेक टू बेक तो ग्रीन केंडल एक दुसरे का हाई तोड़ते हुए बनाए तभी ट्रेड लेना चाहिए.ज्यादा जानकारी के लिए दी गई फोटो को देख कर समझे.

Resistance
Resistance Level

Trend Support and Resistance लेवल

अगर शेयर मार्केट में कोई शेयर एक ही दिशा में दो निश्चित पॉइंट (दुरी) के बिच ऊपर निचे होता रहता है, साथी ही ट्रेड लाइन के साथ ऊपर की दिशा या निचे दिशा में जाता दिखाई देता है,तो उसे ही Trend Support and Resistance लेवल कहते है.ज्यादा जानकारी के लिए दी गई फोटो को देख कर समझे.

Trend Support and Resistance
Trend Support and Resistance Level

Support and Resistance Level से काम करने से फायदे और नुकसान

अगर आप शेयर मार्केट में काम करना चाहते है,तो आप को Support और Resistance दोनों के बारे में पता होना चाहिए. शेयर मार्केट में जो Support और Resistance लेवल को देख कर काम करते है,अक्सर अच्छा पैसा कमाता है. अगर ये कहे की कब बेचना है या खरीदना है इसका एक प्रकार का सिग्नल मान सकते है.

आप का हार्दिक स्वागत है आपका हमारे "moneymarket.blog" पर और मेरा नाम A R चौहान है। मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य आपके आर्थिक और कई सरकारी गेर सरकारी योजना सहित शेयर बाज़ार , बैंकिंग और क्रिप्टो सहित सभी प्रकार के आईडिया पर आर्टिकल लिखता हु,जिस से आप भी घर बेठे पैसा कमा सके| लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप को शिक्षा दे कर जागरूक रहे है,लेकिन किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से राय जरुर लेवे, और आप Direct Question हमसे पूछ सकते है Contants Us की मदद से। हमें आप की मदद कर के बहुत अच्छा लगेगा. धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment