नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और South Indian Bank Share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद South Indian Bank Share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025,2026,2027,2028,2029 और 2030 तक का साउथ इंडियन बैंक शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.
JK PAPER शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
South Indian Bank के बारे में जानकारी
South Indian Bank भारतीय बेंकिंग सेक्टर का एक बैंक है.जिसकी स्थापना 25 जनवरी 1929 को भारत के केरल राज्य के त्रिचूर में हुई थी.South Indian Bank की 31 मार्च 2023 तक, बैंक के पास 26 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 948 बैंकिंग आउटलेट (947 शाखाएँ और 1 सेवा शाखा) और 1322 एटीएम/सीआरएम (1189 एटीएम और 133 सीआरएम) का नेटवर्क हो गया था.
JNK INDIA शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
South Indian Bank सर्विस
साउथ इंडियन बैंक निम्नलिखित सेवाए उपलब्ध करवाती है.
- Personal Banking
- Priority Banking
- NRI Banking
- Business Banking
- Online Banking Services
- Loan Services