नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और Puravankara Ltd Share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद Puravankara Ltd Share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025, 2026,2027,2028,2029 और 2030 तक का पूर्वांकरा लिमिटेड शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.
Ashok Leyland शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Puravankara Ltd के बारे में जानकारी
Puravankara Ltd भारत की एक रियल स्टेट कारोबार करने वाली कंपनी है. जिसकी स्थापना 1975 में हुई थी.जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है.Puravankara Ltd भारत के सबसे प्रशंसित और भरोसेमंद रियल एस्टेट कंपनीयो में से एक है. इस कम्पनी के कई प्रोजेक्ट देश कई कई प्रमुख महानगरो और शहरों में संचालित किए जा रहे है.वर्तमान में कम्पनी आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों में काम करता है, जिसके पास बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, कोयंबटूर, पुणे और मुंबई सहित भारत के कई शहरों में विकसित परियोजनाएं भी शामिल हैं.
Navneet Education शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Puravankara Ltd के प्रोजेक्ट
Puravankara Ltd के द्वारा कार्य किए गए प्रोजेक्ट निम्नलिखित हैं.
- PURVA BLUBELLE, Magadi Road, Bengaluru
- PURVA PARK HILL, Off Kanakapura Road, Bengaluru
- PURVA CELESTIAL, Hosahalli,International Airport Road, Bengaluru
- PURVA MERAKI, Somasundarapalya Main Road, Bengaluru
- PURVA ATMOSPHERE, Thanisandra Main Road, Bengaluru
- PURVA SPARKLING SPRINGS, Off Bannerghatta Road, Bengaluru
- PURVA SYMPHONY, Off Bannerghatta Road, Bengaluru
- PURVA ZENIUM, Hosahalli, International Airport Road, Bengaluru
- PURVA ORIENT GRAND, Lalbagh Road, Bengaluru
- PURVA PROMENADE, Hennur Road, Bengaluru
- THE SOUND OF WATER, Off Bannerghatta Road, Bengaluru
- FRESCO AT PURVA WESTEND, Kudlu Gate, Hosur Road, Bengaluru
- PURVA TIARA, JP Nagar, Bengaluru
- LAKEVISTA, Pallikaranai, Near Velachery, Chennai
- PURVA SOMERSET HOUSE, Guindy, Chennai
- MARINA ONE, GIDA Road – Queens Way, Marine Drive, Kochi
- PURVA CLERMONT, Chembur, Mumbai
- PURVA ASPIRE,Bavdhan, Pune
- PURVA SILVERSANDS, Keshav Nagar, Mundhwa, Pune
- PURVA EMERALD BAY, Keshav Nagar, Mundhwa, Pune
ये सभी प्रोजेक्ट की जानकारी कम्पनी के ऑफिसियल वेबसाइट से ली गई हैं.
ICICI BANK शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Puravankara Ltd बैलेंस शीट
HDFC BANK शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Puravankara Ltd का पिछले 5 वर्ष का रिटर्न
Puravankara Ltd भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद से ही अपने भाव से करीब 7% निचे चल रहा हैं.लेकिन पिछले 5 वर्षो का स्टॉक की मूवमेंट देखे तो Puravankara Ltd शेयर में करीब 350% का से ज्यादा का रिटर्न दे चूका है जब Puravankara Ltd भारतीय शेयर बाजार में आया था तब शेयर के भाव करीब 377 रूपये था और अब 2024 में भाव करीब 350 रूपये के आस पास पहुच गया है जिस निवेशक ने जनवरी 2019 में Puravankara LtdShare में निवेश किया था वह आज कई गुना मुनाफा रिटर्न कमा चुके हैं.उदहारण :- सोहल सिंह नाम के एक निवेशक ने अप्रैल 2020 में Puravankara Ltd में ₹ 40 के भाव पर 10000 शेयर्स में निवेश किया,और अप्रैल 2024 में 300 रुपए के भाव से बेच दिया जिससे सोहल सिंह को 26,00,000 रुपए का फायदा हुआ वह भी केवल 4 वर्षों में अब आप सोचिए कितना अच्छा रिटर्न मिला है.
भारतीय एयरटेल शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Puravankara Ltd Share price Prediction
समय | पहला टारगेट | दूसरा टारगेट |
2024 | 415 | 430 |
2025 | 515 | 550 |
2026 | 615 | 625 |
2027 | 680 | 700 |
2028 | 790 | 810 |
2029 | 915 | 950 |
2030 | 1025 | 1050 |
Disclaimer :- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल जानकारी के लिए है। इसमे निवेश करने से पहले आपको अपने निवेश सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए। मनी मार्केट निवेश से जुड़े किसी भी मामले में जिम्मेदार नहीं लेता है |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सवाल:- Puravankara Ltd की कुल कितनी संपत्ति है?
जबाब:- Puravankara Ltd की कुल संपत्ति 110.8 बिलियन रूपये है.
सवाल:-2030 तक में Puravankara Ltd की कीमत क्या हो सकती है ?
जबाब:- 2030 तक Puravankara Ltd Share की कीमत 1000 से ऊपर पहुच सकती है.
Conclusion (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल में हमारे द्वारा प्रिय पाठको के लिए Puravankara Ltd Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2028, 2029 व 2030 के बारे में जानकारी दी गई है.हमें उम्मीद है,कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी रही होगी.यदि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे और किसी प्रकार का कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें अवश्य कमेंट करके बताएं.