नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और NHPC Share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद NHPC Share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025, 2026,2027,2028,2029 और 2030 तक का एनएचपीसी शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.
Vedanta शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
NHPC के बारे में जानकारी
NHPC का पूरा नाम “नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन” है.इसकी स्थापना 7 नवंबर 1975 को भारत सरकार का एक सार्वजनिक कम्पनी के रूप में शुरुआत की थी.NHPC का मुख्य उद्देश्य हाइड्रोइलैक्ट्रिक पावर के समेकित एवं दक्ष विकास की योजना बनाना तथा पर्यावरण संतुलन को ध्यान मे रखते हुए इसे विकसित और संगठित करने को लेकर कम्पनी का निर्माण किया गया था. NHPC कम्पनी सौर और पवन ऊर्जा विकास आदि के क्षेत्र में कार्य कर रही है.
Apollo Tyres शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
NHPC के व्यवसाय
NHPC के व्यवसाय निम्नलिखित है.
- Power Station
- Projects Under Construction
- Under Development
- Renewable Energy
- Joint Venture/Subsidiary Company
- Wind Project
- Deposit Turnkey
- Consultancy Services
NHPC बैलेंस शीट
NHPC का पिछले 5 वर्ष का रिटर्न
NHPC भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद से ही अपने निवेशको को करीब 190% से ज्यादा का रिटर्न दे चूका है, जब NHPC भारतीय शेयर बाजार में आया था तब शेयर के भाव करीब 36 रूपये था और अब 2024 में भाव करीब 105 रूपये के आस पास पहुच गया है जिस निवेशक ने 2009 में NHPC शेयर में निवेश किया था वह आज कई गुना मुनाफा रिटर्न कमा चुके हैं.उदहारण :-राकेश कुमार नाम के एक निवेशक ने अप्रैल 2020 में में ₹ 20 के भाव पर 10000 शेयर्स में निवेश किया,और मई 2024 में 100 रुपए के भाव से बेच दिया जिससे राकेश कुमार को 8,00,000 रुपए का फायदा हुआ वह भी केवल 4 वर्षो में हुआ है, अब आप सोचिए कितना अच्छा रिटर्न मिला है.
TCS शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
NHPC Share Price Prediction
समय | पहला टारगेट | दूसरा टारगेट |
2024 | 115 | 145 |
2025 | 175 | 200 |
2026 | 225 | 250 |
2027 | 290 | 315 |
2028 | 375 | 400 |
2029 | 475 | 500 |
2030 | 575 | 595 |
Disclaimer :- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल जानकारी के लिए है। इसमे निवेश करने से पहले आपको अपने निवेश सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए। मनी मार्केट निवेश से जुड़े किसी भी मामले में जिम्मेदार नहीं लेता है |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सवाल:- एनएचपीसी का मार्केट कैप कितना है?
जबाब:- एनएचपीसी का मार्केट कैप 1.06 ट्रिलियन रूपये है.
सवाल:- एनएचपीसी शेयर का भविष्य क्या है?
जबाब:- शेयर मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार 2030 तक एनएचपीसी शेयर के भाव 600 रूपये के आस पास पहुच सकते है.
सवाल:- एनएचपीसी का मुख्य कारोबार क्या है?
जबाब:- एनएचपीसी का मुख्य कारोबार एक ऊर्जा उपयोगिता है जो जल विद्युत संयंत्रों के विकास की योजना, प्रचार और आयोजन करना है.
Conclusion (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल में हमारे द्वारा प्रिय पाठको के लिए NHPC Share Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027,2028, 2029 व 2030 के बारे में जानकारी दी गई है.हमें उम्मीद है,कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी रही होगी.यदि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे और किसी प्रकार का कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें अवश्य कमेंट करके बताएं.
I want to talk to you about share price prediction.
जी बताए