Neutral चार्ट पैटर्न क्या है और ये कितने प्रकार के होते है

शेयर बाजार विशेषज्ञों का मानना है,की Neutral चार्ट पैटर्न जब भी मूवमेंट करता है,तो उस स्टॉक या market को उसी दिशा में ले जाता है.इस चार्ट पैटर्न को market में साइड बेस के नाम से पुकारा जाता है.जैसे की किसी स्टॉक मान लो TATA MOTER के शेयर की कीमत लगभग एक सप्ताह से 956.25 रूपये से 956.50 के आस पास ही मूव कर रही है, तो उस चार्ट पैटर्न को ही Neutral चार्ट पैटर्न कहते है.

शेयर बाजार चार्ट पैटर्न कितने प्रकार के होते है

Neutral चार्ट पैटर्न कितने प्रकार का होता है

  1. Ascending Triangle
  2. Symmetrical Contracting Triangle
  3. Symmetrical Expanding Triangle
  4. Descending Triangle

Ascending Triangle चार्ट पैटर्न

Ascending Triangle चार्ट पैटर्न शेयर बाजार में ज्यादातर अपट्रेंड (ऊपरी दिशा) में ही बनता है, लेकिन जिस दिशा में सपोर्ट या रेजिडेंस को तोड़ेगा,उसी दिशा में आगे market प्राइस बढ़ या घट जाता है.

ये चार्ट पैटर्न रेजिस्टेंस ऊपर की और होरिजेंटल लाइन के द्वारा बनेगा और इसका सपोर्ट एक ट्रेंड के द्वारा बनेगा और यह ट्रेंड लाइन आगे जाकर इसके रेजिडेंस लेवल से मिल जायेगा तो इसे Ascending Triangle चार्ट पैटर्न कहलाता है.

शेयर बाजार में इस चार्ट पैटर्न की पहचान ये है,की  पहले तो अपना रेजिडेंस लेवल बनता है और फिर एक सपोर्ट लेवल बनता है यह लेवल शुरुआत में सपोर्ट और रेजिडेंस एक दूसरे से बहुत दूर होते है लेकिन जैसे जैसे इस पैटर्न के अंदर नए नए सपोर्ट और रेजिडेंस बनते है तो इसका सपोर्ट लेवल रेजिडेंस लेवल के एक दुसरे के पास होता जाता है.

Ascending Triangle चार्ट पैटर्न में काम कैसे करे
  1. सबसे पहले चार्ट पर असेंडिंग ट्रायंगल पैटर्न की पहचान करें
  2. इसके बाद इसके ब्रेकआउट का इंतजार करें, ध्यान दें कि इसके ब्रेकआउट के वक्त उस कैंडल का वॉल्यूम पिछले कैंडल से अधिक होना चाहिए।
  3. ब्रेकआउट के बाद, अगले कैंडल के बनने की प्रतीक्षा करें, जो संकेत देता है कि अभी प्रवेश करना है या नहीं।
  4. कभी-कभी प्राइस रिटेस्ट के लिए रिवर्स जा सकता है, इसलिए या तो इसके रिटेस्ट होने की प्रतीक्षा करें या स्टॉप लॉस सेट करके ट्रेड करें।
  5. इस पैटर्न में जिस भी तरह ब्रेकआउट मिले आप उसमे उसके ब्रेकआउट कैंडल का आखरी सिरा या उसके नजदीकी सपोर्ट या रेजिस्टेंस का स्टॉपलॉस रख सकते है
  6. टारगेट सेट करना न भूलें, इस पैटर्न में आपका टारगेट पहले सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बिच की दुरी हो सकती है
  7. लाभ को और बढ़ाने के लिए ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस ऑर्डर का उपयोग करें।
Ascending Triangle

Symmetrical Contracting Triangle चार्ट पैटर्न

Symmetrical Contracting Triangle चार्ट पैटर्न शेयर बाजार में अपट्रेंड (ऊपरी दिशा) या डाउनट्रेंड (निचली दिशा) में भी बन सकता है, लेकिन जिस दिशा में सपोर्ट या रेजिडेंस को तोड़ेगा,उसी दिशा में आगे market प्राइस बढ़ या घट जाता है.

 यह पैटर्न दोनों और से कॉन्ट्रैक्ट होता है मतलब की दोनों और से ट्रायंगल का मुँह काम होता जाता है और आगे जाकर एक दूसरे के बहुत करीब हो जाते है जिसके बाद एक ब्रेकआउट होता है और फिर यह उसी दिशा में market चला जाता है.

Symmetrical Contracting Triangle चार्ट पैटर्न दो ट्रेंड लाइन के जरिये बनता है एक ट्रेंड लाइन ऊपर से निचे की और जाती है और दूसरी ट्रेंड लाइन निचे से ऊपर की और जाती है और आगे जाकर एक दूसरे से मिल जाती है तो हमें Symmetrical Contracting Triangle देखने को मिलता है.

Yes बैंक शेयर का भविष्य क्या होगा

Symmetrical Contracting Triangle चार्ट पैटर्न में काम कैसे करे
  1. सबसे पहले चार्ट पर सयंमेट्रिकल कांट्रेक्टिंग ट्रायंगल पैटर्न की पहचान करें
  2. इसके बाद इसके ब्रेकआउट का इंतजार करें, ध्यान दें कि इसके ब्रेकआउट के वक्त उस कैंडल का वॉल्यूम पिछले कैंडल से अधिक होना चाहिए।
  3. ब्रेकआउट के बाद, अगले कैंडल के बनने की प्रतीक्षा करें, जो संकेत देता है कि अभी प्रवेश करना है या नहीं।
  4. कभी-कभी प्राइस रिटेस्ट के लिए रिवर्स जा सकता है, इसलिए या तो इसके रिटेस्ट होने की प्रतीक्षा करें या स्टॉप लॉस सेट करके ट्रेड करें।
  5. इस पैटर्न में जिस भी तरह ब्रेकआउट मिले आप उसमे उसके ब्रेकआउट कैंडल का आखरी सिरा या उसके नजदीकी सपोर्ट या रेजिस्टेंस का स्टॉपलॉस लगा सकते है
  6. टारगेट सेट करना न भूलें, इस पैटर्न में आपका टारगेट पहले सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बिच की दुरी हो सकती है
  7. लाभ को और बढ़ाने के लिए ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस ऑर्डर का उपयोग करें।
Symmetrical Contracting Triangle

Symmetrical Expanding Triangle चार्ट पैटर्न

Symmetrical Expanding Triangle चार्ट पैटर्न शेयर बाजार में अपट्रेंड (ऊपरी दिशा) या डाउनट्रेंड (निचली दिशा) में भी बन सकता है, लेकिन जिस दिशा में सपोर्ट या रेजिडेंस को तोड़ेगा,उसी दिशा में आगे market प्राइस बढ़ या घट जाता है.

 यह चार्ट पैटर्न दोनों और से एक्सपैंड होता है मतलब की दोनों और से ट्रायंगल का मुँह बढ़ता जाता है और आगे जाकर एक दूसरे के बहुत दूर हो जाता है जिसके बाद एक ब्रेकआउट होता है और फिर यह उसी दिशा में जाने लगता है

यह पैटर्न दो ट्रेंड लाइन के जरिये बनता है और यह ट्रेंड लाइन शुरू में एक दूसरे से मिली होती है और फिर बाद में एक दूसरे से दूर होने लगती है जिसमे एक ट्रेंड लाइन ऊपर की और जाती है और दूसरी ट्रेंड लाइन निचे की और जाती है और आगे जाकर एक दूसरे से बहुत दूर हो जाते है तो इसे Symmetrical Expanding Triangle कहते है

क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए

Symmetrical Expanding Triangle चार्ट पैटर्न में काम कैसे करे
  1. सबसे पहले चार्ट पर सयंमेट्रिकल एक्सपैंडिंग ट्रायंगल पैटर्न की पहचान करें
  2. इसके बाद इसके ब्रेकआउट का इंतजार करें, ध्यान दें कि इसके ब्रेकआउट के वक्त उस कैंडल का वॉल्यूम पिछले कैंडल से अधिक होना चाहिए।
  3. ब्रेकआउट के बाद, अगले कैंडल के बनने की प्रतीक्षा करें, जो संकेत देता है कि अभी प्रवेश करना है या नहीं।
  4. कभी-कभी प्राइस रिटेस्ट के लिए रिवर्स जा सकता है, इसलिए या तो इसके रिटेस्ट होने की प्रतीक्षा करें या स्टॉप लॉस सेट करके ट्रेड करें।
  5. इस पैटर्न में जिस भी तरह ब्रेकआउट मिले आप उसमे उसके ब्रेकआउट कैंडल का आखरी सिरा या उसके नजदीकी सपोर्ट या रेजिस्टेंस का स्टॉपलॉस लगा सकते है
  6. टारगेट सेट करना न भूलें, इस पैटर्न में आपका टारगेट पहले सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बिच की दुरी हो सकती है
  7. लाभ को और बढ़ाने के लिए ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस ऑर्डर का उपयोग करें।
Symmetrical Expanding Triangle

Descending Triangle चार्ट पैटर्न

Descending Triangle चार्ट पैटर्न शेयर बाजार में ज्यादातर डाउन ट्रेंड (निचली दिशा) में ही बनता है, लेकिन जिस दिशा में सपोर्ट या रेजिडेंस को तोड़ेगा,उसी दिशा में आगे market प्राइस घट या बढ़ जाता है.

यह चार्ट पैटर्न Ascending Triangle चार्ट पैटर्न की तरह ही होता है बस इसमें फर्क इतना होता है की यह डाउन ट्रेंड में बनता है और इसमें रेजिस्टेंस एक ट्रेंड लाइन के जरिये बनते है और सपोर्ट एक सीधी रेखा पर बनता है चार्ट में सबसे निचे की और बनता है

इस चार्ट पैटर्न में किसी भी और ब्रेकआउट हो सकता है क्योकि यह एक न्यूट्रल पैटर्न है और जैसे ही ब्रेकआउट होगा प्राइस भी उसी दिशा में चला जायेगा.

शेयर बाजार चार्ट पैटर्न कितने प्रकार के होते है

Descending Triangle चार्ट पैटर्न में काम कैसे करे
  1. सबसे पहले चार्ट पर डिसेंडिंग ट्रायंगल पैटर्न की पहचान करें
  2. इसके बाद इसके ब्रेकआउट का इंतजार करें, ध्यान दें कि इसके ब्रेकआउट के वक्त उस कैंडल का वॉल्यूम पिछले कैंडल से अधिक होना चाहिए।
  3. ब्रेकआउट के बाद, अगले कैंडल के बनने की प्रतीक्षा करें, जो संकेत देता है कि अभी प्रवेश करना है या नहीं।
  4. कभी-कभी प्राइस रिटेस्ट के लिए रिवर्स जा सकता है, इसलिए या तो इसके रिटेस्ट होने की प्रतीक्षा करें या स्टॉप लॉस सेट करके ट्रेड करें।
  5. इस पैटर्न में जिस भी तरह ब्रेकआउट मिले आप उसमे उसके ब्रेकआउट कैंडल का आखरी सिरा या उसके नजदीकी सपोर्ट या रेजिस्टेंस का स्टॉपलॉस रख सकते है
  6. टारगेट सेट करना न भूलें, इस पैटर्न में आपका टारगेट पहले सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बिच की दुरी हो सकती है
  7. लाभ को और बढ़ाने के लिए ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस ऑर्डर का उपयोग करें।
Descending Triangle

Disclaimer :- इस लेख में दी गई जानकारी केवल जानकारी के लिए है। इसे निवेश करने की सलाह नहीं माना जाना चाहिए | कोई भी निवेश करने से पहले आपको निवेश सलाहकारों से सलाह लेनी चाहिए। Money Market निवेश से जुड़े किसी भी मामले में जिम्मेदार नहीं है |

आप का हार्दिक स्वागत है आपका हमारे "moneymarket.blog" पर और मेरा नाम A R चौहान है। मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य आपके आर्थिक और कई सरकारी गेर सरकारी योजना सहित शेयर बाज़ार , बैंकिंग और क्रिप्टो सहित सभी प्रकार के आईडिया पर आर्टिकल लिखता हु,जिस से आप भी घर बेठे पैसा कमा सके| लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप को शिक्षा दे कर जागरूक रहे है,लेकिन किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से राय जरुर लेवे, और आप Direct Question हमसे पूछ सकते है Contants Us की मदद से। हमें आप की मदद कर के बहुत अच्छा लगेगा. धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment