नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और Jubilant Foodworks Share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद Jubilant Foodworks Share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025, 2026,2027,2028,2029 और 2030 तक का जुबिलेंट फूडवर्क्स शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.
केसर इंडिया शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Jubilant Foodworks के बारे में जानकारी
Jubilant Foodworks भारत की सबसे बड़ी फ़ूड सर्विस कंपनी है.जिसकी स्थापना 16 मार्च 1995 को जुबिलेंट भरतिया ग्रुप के द्वारा की गई थी. Jubilant Foodworks कम्पनी के पास भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में डोमिनोज पिज्जा,डॉन्की, डोनट्स ,होम्स किचन,डोमिनोज़ पिज़्ज़ा इंक की विशेष मास्टर फ्रेंचाइजी मौजूद हैं. जिस से अगर कोई भी अपने शहर में इनके ये ब्रांड के स्टोर खोलना चाहता है तो उसे Jubilant Foodworks से ही फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए सम्पर्क करना पड़ता है. जिस प्रकार दुनियाभर में फ़ास्ट फूड्स का क्रेज बढ़ रहा है,तो जुबिलेंट फूडवर्क्स का भी भविष्य ज्यादा बेहतर होता दिखाई दे रहा है.
Bharat Dynamics शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Jubilant Foodworks फ्रैंचाइज़ी
Jubilant Foodworks निम्नलिखित ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी देता है.
- Domino’s Pizza
- Popeyes
- Dunkin Donuts
- Hong’s Kitchen
Jubilant Foodworks बैलेंस शीट
Jubilant Foodworks का पिछले 5 वर्ष का रिटर्न
Jubilant Foodworks भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद से ही अपने निवेशको को करीब 1900% से ज्यादा का रिटर्न दे चूका है, जब Jubilant Foodworks भारतीय शेयर बाजार में आया था तब शेयर के भाव करीब 25 रूपये था और अब 2024 में भाव करीब 465 रूपये के आस पास पहुच गया है, जिस निवेशक ने 2010 में Jubilant Foodworks शेयर में निवेश किया था वह आज कई गुना मुनाफा रिटर्न कमा चुके हैं.उदहारण :- बाबूलाल नाम के एक निवेशक ने अप्रैल 2020 में में ₹260 के भाव पर 1000 शेयर्स में निवेश किया,और मई 2024 में 460 रुपए के भाव से बेच दिया जिससे बाबूलाल को 2,00,000 रुपए का फायदा हुआ वह भी केवल 4 वर्षो में हुआ है, अब आप सोचिए कितना अच्छा रिटर्न मिला है.
PFC शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे