नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और JNK India Share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद JNK India Share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025,2026,2027,2028,2029 और 2030 तक का जेएनके इंडिया शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.
RHFL शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
JNK India के बारे में जानकारी
JNK India भारत में अच्छी तरह से मान्यता प्राप्त हीटर कंपनियों में से एक कंपनी है. JNK India की स्थापना सन 2010 में हुई थी.जेएनके इंडिया कम्पनी भारत में थर्मल डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, स्थापना और कमिशनिंग प्रोसेस फायर्ड हीटर, रिफॉर्म्स और क्रैकिंग फर्नेस को चालू करने के कार्य करता है.JNK India भारत देश की अग्रणी हीटिंग उपकरण कंपनियों में शामिल है.JNK India कंपनी 31 मार्च, 2023 तक, हमने भारत में 17 ग्राहकों और विदेशों में सात ग्राहकों को भी अपनी सेवा प्रदान की है.हम ये कह सकते JNK India एक मल्टीनेशनल कम्पनी है.
EXICOM शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
JNK India Business Model
JNK India के निम्नलिखित बिजनेस मॉडल पर कार्य करती है.
- Thermal Designing
- Engineering
- Manufacturing
- Supplying
- Installing and Commissioning Process-fired heaters
- Reformers and Cracking Furnaces
JNK India बैलेंस शीट
NMDC शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
JNK India Share का पिछले 1 वर्ष का रिटर्न