नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और JK PAPER Share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद JK PAPER Share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025,2026,2027,2028,2029 और 2030 तक का जेके पेपर शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.
JNK INDIA शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
JK PAPER के बारे में जानकारी
JK PAPER कम्पनी ऑफिस पेपर, कोटेड पेपर और पैकेजिंग बोर्ड सेगमेंट में अग्रणी खिलाड़ी है. JK PAPER कम्पनी की स्थापना सन 1938 में हुई थी.JK PAPER कम्पनी भारत की एक मल्टीनेशनल पेपर निर्यातक कम्पनी है.JK PAPER कंपनी अपने ब्रांडेड कॉपियर पेपर और पैकेजिंग बोर्ड को अमेरिका, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया, सार्क और अफ्रीकी देशों को कवर करते हुए 30 से ज्यादा देशों में पेपर निर्यात करने वाली कम्पनी है.साथ ही कम्पनी बायो-डिग्रेडेबल और रीसाइकिल करने योग्य पेपर बनती हैं.
RHFL शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
JK PAPER मिल्स
JK PAPER मिल्स निम्नलिखित हैं.
- रायगढ़ (ओडिशा)
- सोनगढ़ (गुजरात)
- कागजनगर (तेलंगाना)
JK PAPER बैलेंस शीट
JK PAPER Share का पिछले 5 वर्ष का रिटर्न