नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और ITI Share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद ITI Share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025, 2026,2027 ,2028,2029 और 2030 तक का आईटीआई शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.
Puravankara Ltd शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
ITI के बारे में जानकारी
ITI LTD भारत की एक दूरसंचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कम्पनी है.ITI एक सार्वजनिक उपक्रम है जिसकी स्थापना 1948 में एक विभागीय कारखाने के रूप में की गई थी.ITI का पूरा नाम इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड है.वर्तमान में कम्पनी कर्मचारियों की शिक्षा, प्रशिक्षण और मानव संसाधनों के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती भी नज़र आ रही है.
ZOMATA शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
ITI की सर्विस
ITI LTD की निम्नलिखित सर्विसेस है.
- Data Centre hosting
- EMI/EMC and Environmental testing of electronic products
- 3D Printing
- Mechanical fabrication
- Reliability Engineering lab
- Installation, Commissioning, Operation and Maintenance services for the supplied products
- Electronic contract manufacturing
- Printed Circuit Board (PCB) manufacturing
- Component Screening for mission critical components
कम्पनी के प्रोडक्ट के बारे में जानने के लिए क्लिक करे.
Ashok Leyland शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
ITI बैलेंस शीट
ICICI BANK शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
का पिछले 5 वर्ष का रिटर्न
ITI ltd भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद से ही अपने भाव से करीब 2590% से ज्यादा का रिटर्न दे चूका है. जब ITI ltd भारतीय शेयर बाजार में आया था तब शेयर के भाव करीब 11 रूपये था और अब 2024 में भाव करीब 295 रूपये के आस पास पहुच गया है जिस निवेशक ने जनवरी 1999 में ITI Share में निवेश किया था वह आज कई गुना मुनाफा रिटर्न कमा चुके हैं.उदहारण :- अभिषेक नाम के एक निवेशक ने अगस्त 2020 में ITI ltd में ₹ 55 के भाव पर 10000 शेयर्स में निवेश किया,और फरवरी 2024 में 325 रुपए के भाव से बेच दिया जिससे अभिषेक को 27,00,000 रुपए का फायदा हुआ वह भी केवल 4 वर्षों में अब आप सोचिए कितना अच्छा रिटर्न मिला है.
ITI Share price Prediction
समय | पहला टारगेट | दूसरा टारगेट |
2024 | 310 | 315 |
2025 | 350 | 360 |
2026 | 405 | 425 |
2027 | 455 | 600 |
2028 | 685 | 710 |
2029 | 760 | 775 |
2030 | 855 | 875 |
Disclaimer :- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल जानकारी के लिए है। इसमे निवेश करने से पहले आपको अपने निवेश सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए। मनी मार्केट निवेश से जुड़े किसी भी मामले में जिम्मेदार नहीं लेता है |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सवाल:- ITI LTD का पूरा नाम क्या है?
जबाब:- ITI का पूरा नाम इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड है.
सवाल:- ITI LTD शेयर का 52 सप्ताह का HIGH और LOW क्या है?
जबाब:- ITI LTD शेयर का 52 सप्ताह का High 384.30 और Low 93.50 है.
सवाल:- ITI LTD शेयर का 2030 का टारगेट क्या हो सकता है?
जबाब:- पिछले दिनों के हिसाब से देखे तो ITI LTD शेयर का 2030 तक भाव 800 रूपये से ऊपर पहुच सकता है.
Conclusion (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल में हमारे द्वारा प्रिय पाठको के लिए ITI Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2028, 2029 व 2030 के बारे में जानकारी दी गई है.हमें उम्मीद है,कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी रही होगी.यदि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे और किसी प्रकार का कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें अवश्य कमेंट करके बताएं.