index fund in hindi / इंडेक्स फंड इन हिंदी

index फंड को लेकर हम आप को इस आर्टिकल (लेख) के माध्यम से आप को जानकारी देने की कोशिश करेगे,जिससे आप को अगर इन्वेस्टमेंट करते हो तो आप को अधिक से अधिक लाभ हो सके.

index fund kya hei / इंडेक्स फंड क्या है

इंडेक्स फंड (index fund) एक प्रकार से म्यूचुअल फंड (Mutual fund) का ही एक हिस्सा होता है,जो किसी एक विशेष इंडेक्स (index) में निवेश (इन्वेस्टमेंट) करते है, और हमेशा उसी पर रिचर्च करते रहते है. भारत में इंडेक्स फंड (index fund) का क्रेज 2020 के बाद बहुत तेजी से बढ़ रहा है, दुनिया के सबसे बेस्ट इन्वेस्टर के रूप में अपनी पहचान रखने वाले अमेरिका के वॉरेन बफे ने अपने एक इंटरव्यू में सीएनबीसी के ऑन द मनी को बताया था,की″मुझे लगता है कि यह वह चीज़ है जो व्यावहारिक रूप से हर समय सबसे अधिक मायने रखती है. ये इंडेक्स फंड (index fund) को लेकर उनकी सोच है. वॉरेन बफे से निवेश (इन्वेस्टमेंट) करने वालो को सलाह दी थी,की आप को अगर अपने इन्वेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न कमाना है,तो आप आज से ही इंडेक्स फंड (index fund) में निवेश (इन्वेस्टमेंट) कर सकते है.

index fund 2

भारत में कितने प्रकार इंडेक्स फंड काम कर रहे है / india me kitne prkar ke index fund hei

  1. इक्विटी इंडेक्स फंड
  2. बॉन्ड इंडेक्स फंड
  3. सेक्टर इंडेक्स फंड
  4. कमोडिटी इंडेक्स फंड
  5. अंतरराष्ट्रीय इंडेक्स फंड
  6. डिविडेंड इंडेक्स फंड
  7. ग्रोथ इंडेक्स फंड
  8. वैल्यू इंडेक्स फंड
  9. स्मॉल-कैप इंडेक्स फंड

इक्विटी इंडेक्स फंड / Equity index fund

इक्विटी index funds भी एक प्रकार का म्यूचुअल फंड (Mutual fund) का ही एक हिस्सा होता है,जो कई निवेशको से धन (Money) एकत्रित कर के उसका कम से कम 65% इक्विटी और संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश करता है.Equity index funds हमेशा निवेशको के पैसे से शेयर बाजार में मुख्य रूप से सूचीबद्ध (लिस्टेड) शेयरों में निवेश करते हैं,जिस से उसके निवेशकों को लाभ प्रदान कर सके.जिनकी शेयर बाजार में होल्डिंग समय 1 साल से कम का होता है.जिस पर आप की जो कमाई हुई है,उस पर सरकार को 15% तक एसटीसीजी टैक्स चुकाना पड़ता है.

बॉन्ड इंडेक्स फंड / Bond index fund

बॉन्ड index funds को डेट मार्केट या फिक्स्ड इनकम मार्केट के नाम से भी जाना जाता है. बॉन्ड index fund में निवेशको के निवेश किये हुए पैसे (निवेश) को सरकारी बॉन्ड और कॉरपोरेट बॉन्ड जैसी ऋण प्रतिभूतियों के कारोबार में लगाया जाता है.बॉन्ड index fund हमेशा शेयर बाजार की तुलना में बहुत ही कम अस्थिर होता है।इस फंड के लिए शेयर बाजार की भी साइड हो अथवा इसमें दो तरह के लोग होते हैं, एक जो पैसा मांगता है (कंपनियां और संस्थान) और दूसरा जो पैसा देता है (निवेशक).आप को बता दे बड़ी-बड़ी कॉरपोरेट और सरकारी कम्पनीयो के पास बहुत कम रास्ते (विकल्प) होते है,उनमे से ही एक बॉन्ड index funds है.जब कोई भी निवेशक अपना निवेश किसी बॉन्ड index fund में करता हैं, तो आप किसी कंपनी को धन (मूल राशि) उधार देते हैं। जिस पर कंपनी आपको ब्याज के रूप में गारंटी आय का भुगतान करती है, और मैच्योरिटी पर कंपनी मूल निवेश का भी भुगतान करती है।

सेक्टर इंडेक्स फंड / Sector Index Fund

सेक्टर इंडेक्स फंड भी एक प्रकार से म्यूचुअल फंड (Mutual fund) का ही एक हिस्सा होता है, जिसमे निवेशक के पैसे किसी एक कॉरपोरेट या उसके किसी एक सेक्टर में लगा दिया जाता है. कई निवेशक सेक्टर इंडेक्स फंड में जब पैसा निवेश करते है,जब वो कॉरपोरेट या उसका कोई सेक्टर को लेकर अच्छी खबर आती है,तब उसमे निवेश करते है.भारत में सेक्टर इंडेक्स फंड के कुछ मुख्य FMCG, IT, Pharma,Banking,auto और इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट हैं। Banking और इंफ्रास्ट्रक्चर ETF जैसे कुछ ETF सेक्टर फंड मोजूद हैं.

कमोडिटी इंडेक्स फंड / Commodity Index Fund

कमोडिटी इंडेक्स फंड नाम से ही आप पहचान गए होगे,शेयर बाजार में जिस प्रकार कमोडिटी मार्केट होता हैं,उसी प्रकार म्यूचुअल फंड में कमोडिटी इंडेक्स फंड होता हैं.इस इंडेक्स फंड में निवेशको के पैसे को कमोडिटीज मार्केट में निवेश किया जाता हैं,जो निवेश सोना,चांदी,धातु,खाद्यान्न और पेट्रोलियम जैसी जगह इन्वेस्ट लिया जाता हैं,इस में निवेशक के लिए जितना रिस्क होता हैं, उतना ही ज्यादा मुनाफा (रिर्टन) कमाने का मौका होता है.लेकिन वर्तमान में ये भारत देश में ज्यादा प्रचलित नही है.

अंतरराष्ट्रीय इंडेक्स फंड / international index fund

अंतरराष्ट्रीय इंडेक्स फंड नाम से ही आप पहचान गए होगे,की इस फंड में निवेशको का पैसा अंतरराष्ट्रीय इंडेक्स में निवेश किया जाता है,इसका मुख्य कारण ये है,की निवेशक को किसी एक देश के बाजार में होने वाली अस्थिरता से बचाने के लिए ही इंटरनेशनल फंड में निवेश करने का चलन लगातार बढ़ा जा रहा है।अंतरराष्ट्रीय इंडेक्स फंड के द्वारा दुनिया के कई मुख्य इंडेक्स में पैसा लगा कर अपने निवेशको को बहुत अच्छा मुनाफा(रिर्टन) देंते है.

डिविडेंड इंडेक्स फंड / Dividend Index Fund

डिविडेंड इंडेक्स फंड नाम से ही आप पहचान गए होगे,ये भी एक प्रकार से म्यूचुअल फंड (Mutual fund) का ही एक हिस्सा होता है, फंड के पोर्टफोलियो में शामिल सिक्योरिटीज को बेचकर जब फंड जो भी मुनाफा(रिर्टन) कमाती है, म्यूच्यूअल फंड स्कीमें तब लाभांश का हिस्सा अपने निवेशको को डिविडेंड (लाभांश) वितरण करती हैं.जिस से निवेशको को अपने निवेश के हिसाब से मुनाफा(रिर्टन) मिला है,ये भी फंड भारत में धिरे धिरे लोकप्रिय हो रहा है.

ग्रोथ इंडेक्स फंड / Growth Index Fund

ग्रोथ इंडेक्स फंड नाम से ही आप पहचान गए होगे,ये भी एक प्रकार से म्यूचुअल फंड (Mutual fund) का ही एक हिस्सा होता है,इसमें कई फंड अपने निवेशको को अच्छा मुनाफा(रिर्टन) देने के लिए फंड उन्ह कंपनियों में निवेश करते हैं, जो कम समय में ज्यादा बढे और जिस से अधिक पैसा कमाने कमाया जा सके।इस इंडेक्स फंड में बाजार में अन्य शेयरों की तुलना में औसत से अधिक दर पर बढ़ेंगे।

वैल्यू इंडेक्स फंड / Value index fund

वैल्यू इंडेक्स फंड नाम से ही आप पहचान गए होगे,ये भी एक प्रकार से म्यूचुअल फंड (Mutual fund) का ही एक हिस्सा होता है. इस फंड में निवेशको का पैसा फंड के द्वारा शेयर बाजार के उन शेयरों में निवेश किया जाता है,जिनका मूलभूत विशेषताओं के आधार पर कामत कम होती है।

स्मॉल-कैप इंडेक्स फंड / Small-Cap Index Fund

स्मॉल-कैप इंडेक्स फंड नाम से ही आप पहचान गए होगे,ये भी एक प्रकार से म्यूचुअल फंड (Mutual fund) का ही एक हिस्सा होता है.इस फंड मे निवेशको का पैसा स्मॉल-कैप कंपनियों में निवेश किया जाता है, जहा ज़्यादा संभावित विकास चरण से गुजर रही हैं, लेकिन उतने ही जोखिम से भी भरी हैं।इस में निवेशको के निवेश का जोखिम हमेशा बना रहता है.

भारत के टॉप 10 इंडेक्स फंड 2024

Fund nameAUM (Cr.)1Y returnExp. Ratio

Nippon India Nifty Smallcap 250 Index Fund Dir Gr
1054 Cr.70.51%0.32%
Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index Fund Direct Growth661 Cr.30.12%0.36%
Motilal Oswal Nifty Midcap 150 Index Fund Direct Growth1328 Cr.27.67%0.30%
Nippon India Nifty Midcap 150 Index Fund Direct Growth1122 Cr.27.37%0.30%
Nippon India Nifty 50 Value 20 Index Fund Direct Growth497 Cr.22.12%0.20%
DSP Nifty 50 Equal Weight Index Fund Direct Growth1029 Cr.21.77%0.40%
DSP Nifty Next 50 Index Fund Direct Growth397 Cr.20.11%0.30%
LIC MF Nifty Next 50 Index Fund Direct Growth67 Cr.20.08%0.32%
Sundaram Nifty 100 Equal Wgt Dir Gr65 Cr.20.06%0.57%
UTI Nifty Next 50 Index Fund Direct Growth3146 Cr.19.99%0.35%
इन्ह फंड की जानकरी INDmoney से ली गई है

आप का हार्दिक स्वागत है आपका हमारे "moneymarket.blog" पर और मेरा नाम A R चौहान है। मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य आपके आर्थिक और कई सरकारी गेर सरकारी योजना सहित शेयर बाज़ार , बैंकिंग और क्रिप्टो सहित सभी प्रकार के आईडिया पर आर्टिकल लिखता हु,जिस से आप भी घर बेठे पैसा कमा सके| लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप को शिक्षा दे कर जागरूक रहे है,लेकिन किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से राय जरुर लेवे, और आप Direct Question हमसे पूछ सकते है Contants Us की मदद से। हमें आप की मदद कर के बहुत अच्छा लगेगा. धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment