नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और Exicom Share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद Exicom Share Share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025,2026,2027,2028,2029 और 2030 तक का एक्सिकॉम शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.
NMDC शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
EXICOM के बारे में जानकारी
EXICOM कम्पनी का पूरा नाम एक्सिकॉम-टेली सिस्टम्स है. Exicom कम्पनी की स्थापना सन 1994 में हुई थी. ये कम्पनी का मुख्य कारोबार पावर प्रबंधन सम्बन्धित समस्या हो को समाधान कर के अपनी सेवा प्रदान करना है.EXICOM कम्पनी वर्तमान में दो बिजनेस सेक्टर कार्य करती है. ईवी वाहन के चार्जर समाधान कारोबार और पावर समाधान के रूप में अपना कारोबार संचालित कर रही है. एक्सिकॉम-टेली सिस्टम्स कंपनी ईवी चार्जर्स के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पहली बार एंट्री करने वाली कंपनीयो में से एक है.
Adani Wilmar शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
EXICOM Business Model
EXICOM कम्पनी के दोनिम्नलिखित बिजनेस मॉडल है.
- Critical Power
- EV Chargers
EXICOM बैलेंस शीट
EXICOM Share का पिछले 5 वर्ष का रिटर्न