Apollo Tyres Share Price Target 2024,25,26, 27,28,29 To 2030

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और Apollo Tyres Share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद Apollo Tyres Share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025, 2026,2027,2028,2029 और 2030 तक का अपोलो टायर्स शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.

Eicher Motors शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

Apollo Tyres के बारे में जानकारी

Apollo Tyres लिमिटेड Apollo Group का एक हिस्सा है.जो भारत ही नही दुनिया की 7 वीं सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी है. Apollo Tyres की स्थापना सन 1972 में हुई थी.जिसकी पहली फेक्ट्री पेरम्बरा, त्रिशूर, केरल, भारत से शुरुआत की गई थी. अपोलो टायर्स फेक्ट्री भारत के आलावा नीदरलैंड और हंगरी में भी स्थित है. कुछ समय पहले ही Apollo Tyres भारत की टायर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वाणिज्यिक वाहनों के लिए डिजिटल टायर प्रबंधन सेवाओं की पेशकश करने वाले अपने नए उद्यम ‘एवॉल्व’ की शुरुआत के साथ मोबिलिटी सेवा कारोबार में उतरी है.

TCS शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

Apollo Tyres प्रोडक्ट

अपोलो टायर्स के निम्नलिखित प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध है.

  1. CAR, SUV & VAN Tyres
  2. BIKE & SCOOTER Tyres
  3. AGRICULTURAL Tyres
  4. TRUCK AND BUS Tyres
  5. INDUSTRIAL Tyres
  6. EARTHMOVER Tyres

Apollo Tyres बैलेंस शीट

Apollo Tyres Share
Credit By Yahoo finance

Apollo Tyres का पिछले 5 वर्ष का रिटर्न

Apollo Tyres भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद से ही अपने निवेशको को करीब 7300% से ज्यादा का रिटर्न दे चूका है, जब Apollo Tyres भारतीय शेयर बाजार में आया था तब शेयर के भाव करीब 7 रूपये था और अब 2024 में भाव करीब 490 रूपये के आस पास पहुच गया है जिस निवेशक ने 1999 में Apollo Tyres शेयर में निवेश किया था वह आज कई गुना मुनाफा रिटर्न कमा चुके हैं.उदहारण :- श्यामलाल के एक निवेशक ने अप्रैल 2020 में में ₹ 80 के भाव पर 10000 शेयर्स में निवेश किया,और अप्रैल 2024 में 480 रुपए के भाव से बेच दिया जिससे श्यामलाल को 40,00,000 रुपए का फायदा हुआ वह भी केवल 4 वर्षो में हुआ है, अब आप सोचिए कितना अच्छा रिटर्न मिला है.

BHEL शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

Apollo Tyres Share Price Target
Credit by Tradingview

Apollo Tyres Share Price Prediction

समय पहला टारगेट दूसरा टारगेट
2024345560
2025650675
2026780800
20279751000
202811501200
202913101350
203015151550
Apollo Tyres Share Price Target 2024,25,26, 27,28,29 To 2030

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सवाल:- अपोलो टायर का मार्केट कैप कितना है?

जबाब:- अपोलो टायर का मार्केट कैप 311.58 बिलियन रूपये है.

सवाल:- अपोलो टायर्स की भविष्य की क्या योजना है?

जबाब:- अपोलो टायर ने भविष्य को देखते हुए, अपोलो टायर्स ने अगले दो वर्षों में डिजिटलीकरण में भारी निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी का लक्ष्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग के माध्यम से उत्पादकता बढ़ाना है, जिसके दो प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र पहले से ही हैदराबाद और लंदन में कार्यरत हैं.

Conclusion (निष्कर्ष)

इस आर्टिकल में हमारे द्वारा प्रिय पाठको के लिए Apollo Tyres Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027,2028, 2029 व 2030 के बारे में जानकारी दी गई है.हमें उम्मीद है,कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी रही होगी.यदि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे और किसी प्रकार का कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें अवश्य कमेंट करके बताएं.

इंग्लिश में शेयर प्राइस जाने के लिए यहाँ क्लिक करे.

आप का हार्दिक स्वागत है आपका हमारे "moneymarket.blog" पर और मेरा नाम A R चौहान है। मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य आपके आर्थिक और कई सरकारी गेर सरकारी योजना सहित शेयर बाज़ार , बैंकिंग और क्रिप्टो सहित सभी प्रकार के आईडिया पर आर्टिकल लिखता हु,जिस से आप भी घर बेठे पैसा कमा सके| लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप को शिक्षा दे कर जागरूक रहे है,लेकिन किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से राय जरुर लेवे, और आप Direct Question हमसे पूछ सकते है Contants Us की मदद से। हमें आप की मदद कर के बहुत अच्छा लगेगा. धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment