Alok industries Share Price Target 2024,25,26,27,28,29 To 2030

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और alok industries share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद alok industries share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025, 2026,2027,2028,2029 और 2030 तक का alok industries share टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.

Indiabulls Real Estate शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

alok industries का कारोबार

Alok Industries एक टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी एक कंपनी है,जिसका मुख्य कारोबार कपास और पॉलिएस्टर दोनों मूल्य श्रृंखला में परिचालन के साथ एक एकीकृत कपड़ा निर्माण करना है.ये कम्पनी 2020 में दिवालिया होने वाली थी,लेकिन भारत के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की फर्म  Reliance ने खरीद कर इस कम्पनी को बचा लिया.इस के बाद से कम्पनी का भविष्य उज्जवल होने की होने के आसार नजर आने लग गए थे.जब से Alok Industries को Reliance ने अपना 40% स्टेक बनाया है,तब से कम्पनी दिनों दिन बेहतर मुनाफा करने लगी है.

JSL शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

alok industries का कर्ज

मुकेश अंबानी ने अभी कुछ समय पहले ही टेक्सटाइल कम्पनी alok industries का कर्ज चुकाने और कारोबार का विस्तार करने के लिए कुछ मिडिया रिपोर्ट के अनुसार 7000 करोड़ रुपये का फण्ड जुटाने की खबरे प्रकाशित ही चुकी हैं.मिडिया रिपोर्ट की माने तो ये रकम alok industries की पैरेंट कंपनी Reliance इंडस्ट्रीज के आलावा दो बैंक एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक से मिलने की खबर छपी है.

infosys शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

alok industries का भविष्य

alok industries में 7000 करोड़ रुपये का फण्ड मिलने की खबर के बाद शेयर मार्केट विशेषज्ञों के अनुशार,अब alok industries share में खरीदारी के अवसर बनने की भी बात कई है.विशेषज्ञों की माने तो alok industries share में अगर आप शॉर्ट टर्म भी निवेश करते है,तो इसका शेयर का टारगेट 48 रूपये बताया गया है.अगर हम पिछले 6 महीने में alok industries share की कीमतों को देखते तो करीब 39% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है.जिस से निवेशको को अभी तक अच्छा रिटर्न देखने को मिल रहा है.alok industries share की मिडिया रिपोर्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे.

alok industries का पिछले 5 वर्ष का रिटर्न

Alok industries भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद से ही अपने निवेशको को करीब 70% से ज्यादा का रिटर्न दे चूका है जब Alok industries भारतीय शेयर बाजार में आया था तब शेयर के भाव करीब 20 रूपये था और अब 2024 में भाव करीब 28 रूपये के आस पास पहुच गया है जिस निवेशक ने अप्रैल 2000 में Alok industries Share में निवेश किया था वह आज कई गुना मुनाफा रिटर्न कमा चुके हैं.उदहारण :- सलमान खान नाम के एक निवेशक ने अप्रैल 2020 में Alok industries Share में ₹ 5 के भाव पर 10000 शेयर्स में निवेश किया,और मार्च 2024 में 25 रुपए के भाव से बेच दिया जिससे सलमान खान को 2,00,000 रुपए का फायदा हुआ वह भी केवल 4 वर्षों में अब आप सोचिए कितना अच्छा रिटर्न मिला है.

HDFC BANK शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

alok industries share price prediction

समय पहला टारगेट दूसरा टारगेट
20243335
20254952
20265860
20276770
20288285
202995100
2030105120
चार्ट में बताया गया प्राइस केवल हमारे रिसर्च के हिसाब से बताया गया है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सवाल :- क्या Alok industries में निवेश करना सुरक्षित है?

जबाव:- alok industries Share एक पेनी स्टॉक है.जो अक्टूबर 2019 से पिछले 4.5 वर्षों में मल्टीबैगर रिटर्न पोस्ट किया है, जो वर्तमान में ₹1.4 से बढ़कर लगभग ₹27.50 हो गया है।

सवाल :-आलोक इंडस्ट्रीज पर कितना कर्ज है?

जबाव:- alok industries ने वर्किंग कैपिटल लोन के रूप में 3700 करोड़ रुपए जुटाए हैं. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एनसीसीआरपीएस के रूप में 3300 करोड़ रुपए का निवेश किया है

Conclusion (निष्कर्ष)

इस आर्टिकल में हमारे द्वारा प्रिय पाठको के लिए alok industries Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2028, 2029 व 2030 के बारे में जानकारी दी गई है.हमें उम्मीद है,कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी रही होगी.यदि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे और किसी प्रकार का कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें अवश्य कमेंट करके बताएं.

आप का हार्दिक स्वागत है आपका हमारे "moneymarket.blog" पर और मेरा नाम A R चौहान है। मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य आपके आर्थिक और कई सरकारी गेर सरकारी योजना सहित शेयर बाज़ार , बैंकिंग और क्रिप्टो सहित सभी प्रकार के आईडिया पर आर्टिकल लिखता हु,जिस से आप भी घर बेठे पैसा कमा सके| लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप को शिक्षा दे कर जागरूक रहे है,लेकिन किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से राय जरुर लेवे, और आप Direct Question हमसे पूछ सकते है Contants Us की मदद से। हमें आप की मदद कर के बहुत अच्छा लगेगा. धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment