फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया अपना Flipkart UPI,ग्राहकों को मिलेगा आकर्षण डिस्काउंट

भारत की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कम्पनी Flipkart ने अपना खुद का UPI 3 मार्च 2024 को लॉन्च कर के भारत में दिग्गत मानी जाने वाली UPI कंपनियों को टक्कर देने की शुरुआत कर दी है.Flipkart UPI लॉन्च के समय अपने ग्राहकों को पहले किसी भी प्रकार का ऑर्डर देने पर 25 रूपये तक की डिस्काउंट​​​​​​​ की घोषणा की है.

jio फाइनेंस से 3 मिनट में 3 लाख का लोन कैसे ले

अब Flipkart ई कॉमर्स का इस्तमाल (Use) करने वालो ग्राहकों को बिना किसी दुसरे UPI Apps का सहारा लिए बिना Flipkart UPI से अपने ऑर्डर का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है.इस के साथ ही अगर आप Flipkart UPI से यूटिलिटी बिल जैसे:- बिजली बिल,पानी बिल,मोबाईल रिचार्ज सहित कई प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहा है.

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में आवेदन कैसे करे

Flipkart के चीफ कॉर्पोरेट अफेयर ऑफिसर रजनीश कुमार ने अपने X प्लेटफार्म पर पोस्ट कर के ये जानकारी दी है,कि Flipkart ने अपनी Flipkart UPI की इस सर्विस के लिए एक्सिस बैंक से साथ पार्टनरशिप की है.

Screenshot 2024 03 04 09 40 16 42 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb
20240304 093944

taken from X Account Rajneesh Kumar

Flipkart ने Flipkart UPI लॉन्च करने के कारण

Flipkart ई कॉमर्स कम्पनी के द्वारा का ये कदम अपने मार्केटप्लेस (Marketplace) पर 50 करोड़ से अधिक पंजीकृत ग्राहकों और 14 लाख विक्रेता होने का दावा करता है, जो पेटीएम, फोनपे, गूगल पे और अमेज़ॅन पे जैसे तीसरे पक्ष के UPI ऐप पर निर्भरता कम करने की को लेकर Flipkart UPI को लॉन्च किया गया है.Flipkart ई कॉमर्स कम्पनी फिनटेक और पेमेंट्स ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज अनेजा ने कहा है,की ये सुविधा अपने ग्राहक व्यापारियों और व्यक्तियों दोनों को भुगतान करने के लिए Flipkart ऐप पर एक UPIआईडी बना सकते हैं और ऐप स्विच किए बिना बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं.

स्टूडेंट लोन के लिए आवेदन कैसे करे

कैसे करे Flipkart UPI एक्टिव

अगर आप भी Flipkart के ग्राहक हैं,तो आप निम्न लिखित प्रकार से Flipkart UPI कर सकते हैं एक्टिव

  1. सबसे पहले आप को Flipkart Apps ओपन करना हैं.
  2. आप को पर “स्कैन एंड पे” पर क्लिक करना होगा.
  3. निचे की साइड आप को “MY UPI” दिखाई देगा,उस पर क्लिक करना होगा.
  4. आप को बाकी UPI की तरह बैंक खाता चयन करें.
  5. अब आप अपनी बैंक डिटेल्स को डालें.
  6. अब आप को Flipkart UPI के लिए SMS से वेरिफिकेशन होगा.
  7. अब आप का Flipkart UPI एक्टिव हो जाएगा.

आप का हार्दिक स्वागत है आपका हमारे "moneymarket.blog" पर और मेरा नाम A R चौहान है। मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य आपके आर्थिक और कई सरकारी गेर सरकारी योजना सहित शेयर बाज़ार , बैंकिंग और क्रिप्टो सहित सभी प्रकार के आईडिया पर आर्टिकल लिखता हु,जिस से आप भी घर बेठे पैसा कमा सके| लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप को शिक्षा दे कर जागरूक रहे है,लेकिन किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से राय जरुर लेवे, और आप Direct Question हमसे पूछ सकते है Contants Us की मदद से। हमें आप की मदद कर के बहुत अच्छा लगेगा. धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment