नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और Indian Infotech Share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद Indian Infotech Share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025, 2026,2027,2028,2029 और 2030 तक का इंडियन इन्फोटेक शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.
AVT NATURAL शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Indian Infotech के बारे में जानकारी
Indian Infotech का पूरा नाम “इंडियन इन्फोटेक एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड” है.इस कम्पनी की स्थापना सन 1982 में हुई थी. Indian Infotech का मुख्य कारोबार टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है.ये कम्पनी HRMS सलूशन प्रदान करती हैं, जिसमे ARS, Access Control, Visitor Monitoring Systems और Visitor Management System जैसे कई सुविधा प्रदान करती है. हाल ही में कम्पनी NBFC कारोबार में भी शामिल हो गया है.
Suzlon शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Indian Infotech प्रोडक्ट
Indian Infotech के निम्नलिखित प्रोडक्ट है.
- Attendance Recording Systems (ARS)
- Access Control System (ACS)
- Visitor Management System (VMS)
- Canteen Management Systems (CMS)
Indian Infotech बैलेंस शीट
Indian Infotech का पिछले 5 वर्ष का रिटर्न
Indian Infotech भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद से ही अपने निवेशको को करीब -16 % से ज्यादा निचे चल रहा है, जब Indian Infotech भारतीय शेयर बाजार में आया था तब शेयर के भाव करीब 1.80 रूपये था,और 2024 में भाव करीब 1.50 रूपये के आस पास पहुच गया है.उदहारण :- कादिर नाम के एक निवेशक ने जुलाई 2020 में में ₹ 0.17 के भाव पर 100000 शेयर्स में निवेश किया,और जुलाई 2024 में 1.47 रुपए के भाव से बेच दिया जिससे कादिर को 1,30,000 रुपए का फायदा हुआ वह भी केवल 4 वर्षो में हुआ है, अब आप सोचिए कितना अच्छा रिटर्न मिला है.
SBI शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे