नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और State Bank Of India Share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद State Bank Of India Share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025, 2026,2027,2028,2029 और 2030 तक का भारतीय स्टेट बैंक शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.
Amara Raja Energy शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
State Bank Of India के बारे में जानकारी
State Bank Of India भारत का एक मल्टीनेशनल बैंक है.जिसकी स्थापना 1 जुलाई 1955 को हुई थी.State Bank Of India की वैसे पूर्वज कम्पनी तो ईस्ट इंडिया कंपनी को माना जाता है. State Bank Of India (SBI) का मुख्य कार्य जमा स्वीकार करना, चेकिंग खातों की पेशकश करना, साथ ही व्यवसाय, व्यक्तिगत और बंधक ऋण अपने ग्राहकों को प्रदान करना है.State Bank Of India भारत के आलावा विश्व के 29 देशो में अपना कार्य संचालित करती है.State Bank Of India के प्रतिनिधि वाले कार्यालयों और अन्य सहित 191 से अधिक विदेशी कार्यालय मौजूद हैं.
Indigo शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
State Bank Of India सर्विस
State Bank Of India की निम्नलिखि प्रोडक्ट व सर्विस उपलब्ध हैं.
- E-Ticketing
- Demand Draft
- SBI E-Tax
- Cheque Book Request
- Bill Payment
- Account Opening Request
- Eztrade@sbi
- Account Statement
- RTGS/NEFT
- Transaction Enquiry
- E-Payment
- Demat Account Statement
- Fund Transfer
- User Profile
- Third Party Transfer
- Donation
State Bank Of India बैलेंस शीट
State Bank Of India का पिछले 5 वर्ष का रिटर्न
State Bank Of India भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद से ही अपने निवेशको को करीब 5400% से ज्यादा का रिटर्न दे चूका है, जब State Bank Of India भारतीय शेयर बाजार में आया था तब शेयर के भाव करीब 15 रूपये था,और 2024 में भाव करीब 830 रूपये के आस पास पहुच गया है, जिस निवेशक ने 1999 में