Bharat Electronics Share Price Target 2024, 25,26,27,28,29 To 2030

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और Bharat Electronics Share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद Bharat Electronics Share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025, 2026,2027,2028,2029 और 2030 तक का भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.

Reliance Power शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

Bharat Electronics के बारे में जानकारी

Bharat Electronics की स्थापना 1954, बेंगलुरु हुई थी.ये कम्पनी भी भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक कम्पनी है. Bharat Electronics भारत सरकार का एक वेंचर है, जो डिफेंस, एयरोस्पेस और सिविल क्षेत्रों के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और सिस्टम्स की एक विस्तृत रेंज को डिजाइन, डेवलप, मैन्युफैक्चरर्स और सप्लाई करता है.यह भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत एक नवरत्न PSU कंपनी है.

जुबिलेंट फूडवर्क्स शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

Bharat Electronics सर्विस

Bharat Electronics की निम्नलिखित सर्विस है.

  1. Defence
  2. Non Defence
  3. Software
  4. Electronic Manufacturing
  5. Exports

Bharat Electronics बैलेंस शीट

Bharat Electronics

Credit By Yahoo finance

Bharat Electronics का पिछले 5 वर्ष का रिटर्न

Bharat Electronics भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद से ही अपने निवेशको को करीब 1,31,195% से ज्यादा का रिटर्न दे चूका है, जब Bharat Electronics भारतीय शेयर बाजार में आया था तब शेयर के भाव करीब 0.25 रूपये था और अब 2024 में भाव करीब 285 रूपये के आस पास पहुच गया है, जिस निवेशक ने 1999 में Bharat Electronics शेयर में निवेश किया था वह आज कई गुना मुनाफा रिटर्न कमा चुके हैं.उदहारण :- पंकज नाम के एक निवेशक ने अप्रैल 2020 में में ₹25 के भाव पर 10000 शेयर्स में निवेश किया,और मई 2024 में 275 रुपए के भाव से बेच दिया जिससे पंकज को 25,00,000 रुपए का फायदा हुआ वह भी केवल 4 वर्षो में हुआ है, अब आप सोचिए कितना अच्छा रिटर्न मिला है.

Kesar India शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे

Bharat Electronics Share

Bharat Electronics Share Price Prediction

समय पहला टारगेट दूसरा टारगेट
2024350375
2025455475
2026590600
2027645655
2028700725
2029845875
2030925975
Bharat Electronics Share Price Target 2024,25, 26,27,28,29 To 2030

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सवाल:- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी क्या काम करती है?

जबाब:- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भारत सरकार के लिए एयरोस्पेस और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है.यह मुख्य रूप से जमीनी और एयरोस्पेस अनुप्रयोगों के लिए उन्नत इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने का कार्य करती है.

सवाल:- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर का 2030 में क्या भाव होगा?

जबाब:- कम्पनी सहित कई रिसर्च के बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर के भाव 950 के आस पास पहुच सकता है.

सवाल:- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का मार्केट कैप कितना है?

जबाब:- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का मार्केट कैप 2.14 ट्रिलियन रूपये है.

Conclusion (निष्कर्ष)

इस आर्टिकल में हमारे द्वारा प्रिय पाठको के लिए Bharat Electronics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027,2028, 2029 व 2030 के बारे में जानकारी दी गई है.हमें उम्मीद है,कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी रही होगी.यदि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे और किसी प्रकार का कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें अवश्य कमेंट करके बताएं.

आप का हार्दिक स्वागत है आपका हमारे "moneymarket.blog" पर और मेरा नाम A R चौहान है। मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य आपके आर्थिक और कई सरकारी गेर सरकारी योजना सहित शेयर बाज़ार , बैंकिंग और क्रिप्टो सहित सभी प्रकार के आईडिया पर आर्टिकल लिखता हु,जिस से आप भी घर बेठे पैसा कमा सके| लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप को शिक्षा दे कर जागरूक रहे है,लेकिन किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से राय जरुर लेवे, और आप Direct Question हमसे पूछ सकते है Contants Us की मदद से। हमें आप की मदद कर के बहुत अच्छा लगेगा. धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment