नमस्कार दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हो,और Jio Financial Services Share का भविष्य जानना चाहते हैं,तो आज हम कई दिनों के रिसर्च के बाद Jio Financial Services Share को लेकर आप का निवेश फायदे में रहेगा या नुकसान में हम आप को इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं.हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से 2024,2025, 2026,2027 ,2028,2029 और 2030 तक का जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर का टारगेट क्या होगा ,इस कम्पनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश इस आर्टिकल में की गई है.
Adani Enterprises शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Jio Financial Services के बारे में जानकारी
Jio Financial Services भी Reliance ग्रुप का एक हिस्सा है. Jio Financial Services कम्पनी NBFC के क्षेत्र में अपना कारोबार कर रही है.कम्पनी सेल्फ एंप्लॉयड लोगों को लोन देती है. इसके आलावा भी छोटे बिजनेस और सोल प्रोपराइटर को पर्सनल लोन देने का कार्य करती है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ऑटो और होम लोन के साथ शेयर गिरवी रखकर फंड उपलब्ध कराने की योजना पर भी कामकाज कर रही है.Jio Financial Services ने हाल ही में दुनिया के दिग्गज फर्म ब्लैक रॉक के साथ 50% पार्टनरशिप के साथ भारतीय शेयर बाजार में अपना ब्रोकरेज हाउस की जल्द ही शुरुआत कर सकती है. जिसमे डीमैट अकाउंट के साथ कई बड़े ऑफर भी लेकर आ सकती है.
Jio से 3 मिनट में 3 लाख का लोन कैसे ले
Jio Financial Services की सर्विसेज
Jio Financial Services की निम्नलिखित सर्विसेज है.
- Instant Loans
- Insurance Plans
- Digital Banking
- UPI Payments
Jio Financial Services बैलेंस शीट
Axis Bank शेयर का भविष्य जानने के लिए क्लिक करे
Jio Financial Services का पिछले 5 वर्ष का रिटर्न
Jio Financial Services भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद से ही अपने निवेशको को करीब 75% से ज्यादा का रिटर्न दे चूका है जब Jio Financial Services भारतीय शेयर बाजार में आया था तब शेयर के भाव करीब 215 रूपये था और अब 2024 में भाव करीब 380 रूपये के आस पास पहुच गया है जिस निवेशक ने अगस्त 2023 में Jio Financial Services में निवेश किया था वह आज कई गुना मुनाफा रिटर्न कमा चुके हैं.उदहारण :- चेतन नाम की एक निवेशक ने अप्रैल 2020 में में ₹ 215 के भाव पर 1000 शेयर्स में निवेश किया,और अप्रैल 2024 में 380 रुपए के भाव से बेच दिया जिससे चेतन को 1,65,000 रुपए का फायदा हुआ वह भी केवल 8 महीने में अब आप सोचिए कितना अच्छा रिटर्न मिला है.
Jio Financial Services Share Price Prediction
समय | पहला टारगेट | दूसरा टारगेट |
2024 | 425 | 450 |
2025 | 565 | 610 |
2026 | 720 | 750 |
2027 | 870 | 910 |
2028 | 1000 | 1010 |
2029 | 1190 | 1225 |
2030 | 1421 | 1500 |
Disclaimer :- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल जानकारी के लिए है। इसमे निवेश करने से पहले आपको अपने निवेश सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए। मनी मार्केट निवेश से जुड़े किसी भी मामले में जिम्मेदार नहीं लेता है |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सवाल:- Jio Financial Services का मार्केट कैप कितना है ?
जबाब:- Jio Financial Services का मार्केट कैप 2,42,537 करोड़ रूपये है.
सवाल:- Jio Financial Services का CEO कौन हैं?
जबाब:- Jio Financial Services का हितेश सेठिया है.
सवाल:-Jio Financial Services पुराना नाम क्या था?
जबाब:- Jio Financial Services का पुराना नाम रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड था.
सवाल:-Jio Financial Services के शेयर का भविष्य का होगा ?
जबाब:- Jio Financial Services की और से अभी हाल ही में ब्रोकरेज हाउस खोलने को लेकर खबरे प्रकाशित होने के बाद Jio Financial Services शेयर का भविष्य बहुत ही उज्जवल दिखाई दे रहा है.
Conclusion (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल में हमारे द्वारा प्रिय पाठको के लिए Jio Financial Services Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2028, 2029 व 2030 के बारे में जानकारी दी गई है.हमें उम्मीद है,कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत अच्छी रही होगी.यदि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे और किसी प्रकार का कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें अवश्य कमेंट करके बताएं.