खुलते ही Thaai Casting IPO पर टूट पड़े लोग,90% तक रिटर्न का GMP Trend

भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर की 14 साल पुरानी कंपनी थाई कास्टिंग लिमिटेड (Thaai Casting Ltd) का आईपीओ ओपन हो गया है। इसी के साथ कंपनी के शेयर्स की डिमांड क्रिएट होना शुरू हो गई है। ग्रे मार्केट के अनुशार इस कंपनी के शेयर्स की डिमांड को देखते हुए आईपीओ (IPO) विशेषज्ञ द्वारा अनुमान लगाया गया है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इस कंपनी के शेयर्स की अनुमानित लिस्टिंग मूल्य (ELP) 146 से 147 रुपए हो सकती है। कंपनी की ओर से आईपीओ प्राइस ₹77 रुपए घोषित किया गया है। यानी जो कोई भी आईपीओ सब्सक्राइब कर लेगा, उसे मात्र चार दिन में उसके इन्वेस्टमेंट पर 90% तक रिटर्न मिलने की संभावना है। 

Thaai Casting Ltd
Thaai Casting Ltd

थाई कास्टिंग लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2010 में श्रीपेरंबुदूर, तमिलनाडु में की गई थी। इस कम्पनी प्रमोटर्स श्रीरामुलु आनंदन, आनंदन शिवानी और चिनराज वेंकटेशन हैं। यह एक ऑटोमोटिव सहायक कंपनी है, जो 3 व्यावसायिक क्षेत्र में काम करती है:- 

  • High Pressure Die Casting
  • Machining of Ferrous and Non-Ferrous
  • Induction Heating and Quenching
  1. कंपनी की संपत्ति लगभग 24 करोड़ से बढ़कर लगभग 55 करोड़ हो गई है। 
  2. कंपनी का रेवेन्यू 20 करोड़ से बढ़कर 49 करोड़ हो गया है। 
  3. नेट वर्थ 4 करोड़ से बढ़कर 16 करोड़। 
  4. बैंक लोन एवं बाजार की उधारी 13 करोड़ से बढ़कर लगभग 30 करोड़। 
  5. टैक्स चुकाने के बाद कम्पनी का मुनाफा 40 लाख से बढ़कर 5 करोड़ हो गया है। 

हमारे द्वारा जो सभी आंकड़े बताए जा रहे है,वो फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। कंपनी का दावा है कि उसका रेवेन्यू पिछले 1 साल में 27.84% और टैक्स चुकाने के बाद मुनाफा 336.49% बढ़ गया है। 

-: हमारे द्वारा आंकड़े लाखो में देखे :-

अवधि समाप्त 31/03/202131/03/202231/3/202331/10/2023
संपत्ति2379.193752.295498.528188.82
रेवेन्यू2048.703841.944911.642888.93
टैक्स के बाद मुनाफा 40.33115.4503.71557.12
Net Worth473.46894.841617.312320.78
आरक्षित और अधिशेष – – – – – –620.78
उधारी 1313.512351.152985.104410.07

आईपीओ 15 फरवरी को ओपन हुआ। क्लोजिंग डेट 20 फरवरी है। अलॉटमेंट 21 फरवरी रिफंड्स 21 फरवरी को होंगे। डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 22 फरवरी को होंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी की लिस्टिंग डेट 23 फरवरी शुक्रवार घोषित की गई है। 

INM IPO के बारे में जाने के लिए यहाँ क्लिक करे

आप का हार्दिक स्वागत है आपका हमारे "moneymarket.blog" पर और मेरा नाम A R चौहान है। मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य आपके आर्थिक और कई सरकारी गेर सरकारी योजना सहित शेयर बाज़ार , बैंकिंग और क्रिप्टो सहित सभी प्रकार के आईडिया पर आर्टिकल लिखता हु,जिस से आप भी घर बेठे पैसा कमा सके| लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप को शिक्षा दे कर जागरूक रहे है,लेकिन किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से राय जरुर लेवे, और आप Direct Question हमसे पूछ सकते है Contants Us की मदद से। हमें आप की मदद कर के बहुत अच्छा लगेगा. धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment