IREDA share Energy sector shares become rocket, jump 25% in a week

भारतीय शेयर बाजार में पिछले 5 दिनों में एनर्जी सेक्टर का शेयर IREDA share ने अपने निवेशको और कारोबार के दम पर 25% से ज्यादा का रिटर्न दे चूका है.सप्ताह के आखरी दिन यानी शुक्रवार को भी IREDA share में 11% की तेजी देखने को मिली है.

अगर आप भारतीय शेयर बाजार में एनर्जी सेक्टर के शेयर के बारे में रिसर्च कर रहे है,या देख सकते है,की पिछले कुछ दिनों से इंडियन रिन्‍यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है.ये शेयर भारतीय शेयर बाजार में एक सप्ताह में धूम मचा रहा है.एक सप्ताह में शेयर के भाव में 37 रूपये का उछाल आया है. वैसे अगर देखे तो IREDA शेयर अपने 52 सप्ताह हाई से अभी भी 38 रूपये निचे चल रहा है.

सप्ताह के आखरी दिन तेजी का कारण

शुक्रवार को IREDA share में तेजी का कारण कम्पनी द्वारा हाल ही में अपने वित्त वर्ष 2023-24 में 37,354 करोड़ रुपये की अब तक का सबसे ज्‍यादा लोन की मंजूरी होने की बात बताई है.कम्पनी रिपोर्ट के अनुशार 37,354 करोड़ रुपये में से 25,089 करोड़ रुपये मिल चुके है.

IREDA share Energy sector shares become rocket
Credit By Tradingview

क्या अपने आल टाइम हाई को तोड़ेगा IREDA शेयर

अगर IREDA share की टेक्निकल एनालिसिस से देखे तो अभी भी IREDA शेयर के लिए सकारात्मक स्थिती बनी हुई है.जिस प्रकार हाल ही में टेक्निकल एनालिसिस संकेतो के अनुशार शेयर अपने आल टाइम हाई को तोड़ भी सकता है. कई शेयर बाजार विशेषज्ञों की माने तो IREDA शेयर का सपोर्ट प्राइस 170 रुपये प्रति शेयर हो सकता है. साथ ही विशेषज्ञों ने स्टॉप लॉस 170 और शेयर पहला टारगेट 180 और दूसरा टारगेट 185 रूपये तक का बता रहे है.

आप का हार्दिक स्वागत है आपका हमारे "moneymarket.blog" पर और मेरा नाम A R चौहान है। मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य आपके आर्थिक और कई सरकारी गेर सरकारी योजना सहित शेयर बाज़ार , बैंकिंग और क्रिप्टो सहित सभी प्रकार के आईडिया पर आर्टिकल लिखता हु,जिस से आप भी घर बेठे पैसा कमा सके| लेकिन इस ब्लॉग के माध्यम से हम आप को शिक्षा दे कर जागरूक रहे है,लेकिन किसी भी प्रकार के निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से राय जरुर लेवे, और आप Direct Question हमसे पूछ सकते है Contants Us की मदद से। हमें आप की मदद कर के बहुत अच्छा लगेगा. धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment