इथेरियम (Ethereum) जिसे आप और हम अक्सर ईथर के नाम से भी जानते है.ये भी BTC (बिट कॉइन) की तरह एक वर्चुअल क्रिप्टोकरेंसी है.जब इथेरियम (Ethereum) को लेकर बाजार में स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स को लेकर एक नया मानक स्थापित किया है.इथेरियम (Ethereum) का भी उपयोग डिसेंट्रलाइजेशन की प्रक्रिया में होता है.जिससे इसकी स्थिरता और सुरक्षा बढ़ जाती है.Ethereum के नेटवर्क को हमेशा सुरक्षित और नवीनतम तकनीकी अपग्रेड करने का प्रयास जारी करता रहता है. जिस से इसकी सुरक्षा हमेशा बनी रहती है.Ethereum भी BTC (बिट कॉइन) के बाद सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी मे से एक है.
दुनिया के सबसे सस्ती और अच्छी क्रिप्टो करेंसी
इथेरियम (Ethereum) क्या है
इथेरियम एक डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन प्लेटफ़ॉर्म है जो वित्तीय सृजन, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स, और डिसेंट्रलाइज्ड एप्लीकेशन (Decentralized Application) से डिजाइन किया गया है.इस का विकास गेविन वुड, एंथनी डि लोरियो और चार्ल्स हॉकिंसन इथेरियम के विकास के लिए विटालिक ब्यूटिरिन के साथ मिल कर किया था.Ethereum की स्थापना 30 जुलाई 2015 में हुआ था. Ethereum बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है.
इथेरियम (Ethereum) की विशेषताए
- स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स की शक्ति
- डिसेंट्रलाइजेशन
- तेज लेन-देन क्षमता
- ब्लॉकचेन सुरक्षा
- अनुमापकता ( स्केलेबिलिटी)
- प्रोग्रामिंग (प्रोग्रामेबिलिटी)
इथेरियम कब लांच हुआ था
इथेरियम (Ethereum) रूस के एक 19 साल के प्रोग्राम जिसका नाम “विटालिक ब्यूटिरिन” था, उस ने 2013 में इथेरियम के बारे में विश्व में उजागर किया था.आप विटालिक ब्यूटिरिन को इथेरियम(ETC) के जनक के रूप में पहचान सकते है, विटालिक ब्यूटिरिन ने कनाड़ा में रखते हुए Ethereum को विकसित किया था.लेकिन इसको बाजार में लाने के लिए विटालिक ब्यूटिरिन ने विकास गेविन वुड, एंथनी डि लोरियो और चार्ल्स हॉकिंसन को साथ लेकर 30 जुलाई 2015 को मार्केट में लांच किया था. 2013 में केवल ये एक आइडिया के रूप में ही मौजूद था.
इथेरियम को कैसे ख़रीदे और बेचे
जैसा की आपको पता होगा की क्रिप्टो करेंसी किस प्रकार ख़रीदा और बेचा जाता है, अगर नहीं तो हम आप को बता रहे है,की इस के लिए आप को सबसे पहले एक क्रिप्टो वॉलेट पर अपना रजिस्टर करना होता है. जिसके बाद आप उस वॉलेट में मौजूद क्रिप्टोकरेंसी में आप ट्रेड ( खरीद और बेच) सकते हो,भारत में सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टो वॉलेट WazirX है, जो क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म पर कार्य करता है.
इथेरियम का भविष्य
शायद आप जानते होगे की जब से BTC (बिट कॉइन) का प्रचलन बढ़ा है,जब से लोगो का निवेश करने का तरीका भी बदल गया है,और साथ ही क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने को लेकर दिनों दिन प्रचलन बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है.आज हम बात कर रहे है, की Ethereum भी लगातार अपने निवेशो को कितना रिटर्न दे चूका है, और क्या भविष्य का बिट कॉइन भी हो सकता है.अगर हम पिछले 5 वर्ष का रिकॉर्ड देखे तो Ethereum ने बिट कॉइन से भी ज्यादा रिटर्न अपने निवेशको को दिया है.
समय | पहला टारगेट | दूसरा टारगेट |
2025 | $5300 | $6100 |
2026 | $6500 | $6900 |
2027 | $7600 | $8625 |
2025 | $10,175 | $10,500 |
2029 | $12,180 | $ 14500 |
2030 | $15,800 | $16,500 |
Disclaimer :- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल जानकारी के लिए है। इसमे निवेश करने से पहले आपको अपने निवेश सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए। मनी मार्केट निवेश से जुड़े किसी भी मामले में जिम्मेदार नहीं लेता है |